रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

इंदौर की गर्वगाथा : नारी शक्ति का प्रतीक बनी संस्थापिका, शीला रजक को नारी शक्ति अवार्ड से नवाजा गया- पुरुष प्रधान पीआर से परे महिला के नेतृत्व में संचालन की बेड़ियों को तोड़ कर शीला ने पूरी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है पढ़े खबर

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 13-03-2024

रत्नमोती न्यूज डेक्स

इंदौर, नगर प्रतिनिधि। अंतर्राष्टीय महिला दिवस के उपलक्ष में 9 मार्च शाम 5:00 बजे से गांधी हॉल परिसर इंदौर में विमंस प्रेस क्लब मीडिया शक्ति अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मध्यप्रदेश की प्रतिभाओं को शक्ति अवार्ड से राग्गानित किया गया, जिराणें पत्रकारिता के माध्यम से समाज में जनचेतना जाग्रत करने बाली प्रदेश की चुनिंदा महिला पत्रकारों एवं समाज ने अहम भूमिका निभाने जाली सानाजिक कार्यकर्ताओं को शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। इस आयोजन को और बेहतर बनाने के लिए पिछले दो सालों से लोक सांस्कृतिक पर्व भगोरिया उत्सव का आयोजन भी इस समारोह में किया जाता जा रहा है। जिसमें झाबुआ के कलाकारों द्वारा भगोरिया उत्सव की विशेष प्रस्तुति का आयोजन किया जाएगा साथ ही फूलों की होली का आयोजन रखा गया है इस पुरस्कार को प्राप्त करते रागय रेप्युटेशन क्राफ्टर्स की संस्थापिका शीला रजक ने कहा, मैं बहुत गर्वित और सम्मानित हूँ कि मुझे नारी शकि पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यह पहचान मेरे व्यक्तिगत उपलब्धियों का ही नहीं, बल्कि उन सभी सामूहिक प्रयासों का भी श्रेय है जो इन कायों को करने में योगदान प्रदान करते हैं और हमारी सामाजिक पहलों का समर्थन करते हैं, पेआर इंडस्ट्री में एक दशक से अधिक समय देने का अथक समर्पण ही है, मुझे पुरुष प्रधान पेआर से परे अग्रणी चनाता है किसी पीआर कंपनी में महिला के नेतृत्व में संचालन की बेड़ियों को तोड़ पूरी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। नारी शक्ति पुरस्कार ने शोला को समाज में उदासता और प्रेरणा का प्रतीक माना गया है। वह ने न केवल व्यापारिक क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट योगदान से धरोहर बनाया है, बल्कि उनके समाजिक क्षेत्र में किए गए समर्पित कार्यों ने उन्हें एक समाजसेवी के रूप में भी पहचान दी है व्यापारिक दुनिया के पारे होकर, शीला ने समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में महिलाओं को उन्नतम करने और सशक्त करने का कार्य किया है। उनको पहले योजना ने बहुतों के जीवनों को स्पर्श किया है, गहिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, और विभिन्न क्षेत्रों में उनति के लिए अवसर प्रदान किया है। इस अवसर पर सम्मानीय अतिथिगण शंकर लालवानी (सांसद, इंदौर), पुष्यमित्र भार्गव (महापौर, इंदौर), रमेश मेन्दोला (विधायक क्षेत्र-2, इंदौर), मधु वर्मा (विधायक राऊ, इंदौर), गोलू शुक्ला (विधायक क्षेत्र-3, इंदौर), जीतू जिराती (प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा), आकाश विजयवर्गीय (अध्यक्ष, आईडीसीए), योगेंद्र महंत (अभ्यक्ष विश्व ब्राह्मण संघ), डॉ. आयुषी उदयसिंह देशमुख (समाजसेवी), अक्षय कांति बग (कांग्रेस नेता), श्रगती प्रतीक्षा नय्यर (मालवी भाभी फेम) एवम मीडिया जगत एवं शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।
Share On Social Media