रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

नीमच जिले के एक शहर का एक ऐसा श्मशान जहां लगता हे प्रतिवर्ष मेला, और हजारो की संख्या में उमड़ती हे भीड़.!

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 08-03-2024

रत्नमोती न्यूज डेक्स

मनासा,,,, (संजय व्यास) मध्यप्रदेश के अंतिम छोर पर बसे नीमच जिला मुख्यालय से करीब 30 किलो मीटर की दुरी पर, मंदिरो की नगरी मनासा में आस्था और विश्वाश का एक ऐसा ही संयोग देखने को मिलता हे ! प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर, मनासा शहर में स्थित मोक्ष धाम पर, वर्षों से चली आ रही परम्परा को शहर वासी आज भी मना रहे हे, मनासा मोक्षधाम समिति के सदस्यों द्वारा, महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भूतेश्वर महादेव मंदिर श्मशान घाट मनासा पर, महादेव का प्रातः काल अभिषेक करके, उनका आकर्षक श्रंगार किया जाता हे, एवं मोक्ष धाम को दुल्हन की तरह सजाया जाता हे, जहां तरह तरह की झांकिया समिति द्वारा बनवायी जाती हे, और आकर्षक विद्युत साज सज्जा करवाई जाती हे ! वही संध्या के समय होती हे भुतनाथ भगवान महादेव की महाआरती और होता हे महाप्रसादी का वितरण, जहां दर्शन करने मनासा नगर एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्र की जनता हजारो की संख्या में उपस्थित होकर महादेव का दर्शन लाभ लेती हे ! मनासा मोक्ष धाम समिति सदस्यों के द्वारा इस वर्ष भी भव्य आयोजन हेतु तैय्यारीया की जा रही हे, यक़ीनन आयोजन बहुत ही भव्य और अद्भुत होगा, भूतेश्वर महादेव की कृपा सभी पर बनी रहे यहीं मंगल कामना !
Share On Social Media