रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

कृति की व्‍यंजन प्रतियोगिता में नेहा मित्‍तल प्रथम, प्रतियोगिता मैं 35 से अधिक महिलाओं ने भाग लेकर बनाए मूंग के स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजन - व्‍यंजन प्रतियोगिता में नेहा गोयल ने द्वितीय व हर्षिता मित्‍तल ने हासिल किया तृतीय स्‍थान पढ़े खबर

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 26-02-2024

रत्नमोती न्यूज डेक्स

नीमच। कृति की व्‍यंजन प्रतियोगिता में नेहा मित्‍तल ने प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया। वहीं नेहा गोयल द्वितीय व हर्षिता मित्‍तल तृतीय स्‍थान पर रही। विजेताओं सहित 35 से अधिक महिलाओं ने प्रतियोगिता में मूंग दाल के स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजन बनाए और अपने कला का प्रदर्शन किया। शहर की साहित्यिक, सांस्‍कृतिक एवं सामाजिक संस्‍था कृति ने 25 फरवरी रविवार को गांधी वाटिका में संस्‍था के पूर्व अध्‍यक्ष भरत जाजू व पत्‍नी स्‍नेहलता जाजू की शादी की सालगिराह के मौके पर व्‍यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया। दोपहर 2 बजे शुरू हुई व्‍यंजन प्रतियोगिता में शहर की 35 से अधिक महिलाओं ने भाग लेकर मूंग दाल के स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजन बनाए। निर्णायक बृजबाला झंवर, वीणा सक्‍सेना व अलका चड्ढा ने व्‍यंजन को देखने के बाद प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्‍थान पर रही प्रतिभागियों का चयन किया, जिसमें प्रथम नेहा मित्‍तल, द्वितीय नेहा गोयल व तृतीय हर्षिता मित्‍तल रही। व्‍यंजन प्रतियोगिता के उपरांत डॉ माधुरी चौरसिया के संयोजन में क्विज का आयोजन भी किया गया। व्‍यंजन प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में पूर्व विधायक डॉ संपतस्‍वरूप जाजू, डॉ संतोष जाजू, ज्ञानोदय मल्‍टीस्‍पेशलिटी हॉस्पिटल की चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ शुभांजलि जोशी, कृति अध्‍यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़, सचिव डॉ विनोद शर्मा रहे। अध्‍यक्ष गौड़ ने व्‍यंजन प्रतियोगिता के आयोजन व संस्‍था कृति के कार्यों पर प्रकाश डाला। अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके उपरांत अतिथियों ने विजेताओं को प्रमाण पत्र, उपहार देकर सम्‍मानित किया। व्‍यंजन प्रतियोगिता संयोजिका पुष्‍पलता सक्‍सेना, रेणुका व्‍यास एवं क्विज संयोजिका डॉ चौरसिया ने बताया कि प्रतियोगिता में 35 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता व कार्यक्रम का संचालन डॉ चौरसिया ने किया। आभार सचिव डॉ शर्मा ने माना। इस दौरान किशोर जवेरिया, रघुनंदन पाराशर, प्रकाश भट्ट, डॉ पृथ्वी सिंह वर्मा, तेज सिंह जैन, डॉ जीवन कौशिक, सत्येंद्र सिंह राठौर, बृजेश सक्सेना, शरद पाटीदार, कमलेश जायसवाल, राजेश जायसवाल, नीरज पोरवाल, गोपाल पोरवाल, श्यामलाल धोरेचा, आशा सांभर, उर्मिला मिस्त्री सहित अन्‍य विशेष रूप से मौजूद रहे।
Share On Social Media