रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

नीमच जिला प्रेस क्लब का अभिनव आयोजन- 'एक शाम श्रीराम के नाम' अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 20 को - दोपहर में मेगा स्वास्थ्य शिविर

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 16-01-2024

रत्नमोती न्यूज डेक्स

नीमच। देश भर में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर जबरदस्त उत्साह का माहौल है। नीमच जिला भी इससे अछूता नहीं है। इसी श्रृंखला में जिला प्रशासन के सानिध्य में नीमच जिला प्रेस क्लब द्वारा गरिमापूर्ण आयोजन किये जा रहे हैं। मंगलवार को एसडीएम डॉ. ममता खेड़े, सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ के साथ नीमच जिला प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर तैयारियां प्रारंभ करवाई। नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन की अगुवाई में 17 से 22 जनवरी तक विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं। इसके साथ ही नीमच जिला प्रेस क्लब के माध्यम से 20 जनवरी को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक वात्सल्य भवन नीमच में निःशुल्क जोड़ रोग परामर्श शिविर का आयोजन एचसीजी हॉस्पिटल्स अहमदाबाद एवं नीमच जिला प्रेस क्लब के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है। शिविर में प्रसिद्ध जोड़ रोग प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. प्रियांक गुप्ता परामर्श देंगे। संध्या 5 बजे से फोर जीरो भारत माता चौराहे पर जिला प्रशासन के तत्वावधान में श्रीराम शब्द की बड़ी और आकर्षक आकृति दीपक और मशालों द्वारा बनाई जाएगी। जिसकी ड्रोन कैमरे से वीडियो फ़िल्म बनाई जाएगी। इसके पश्चात रात्रि 8 बजे से भारत माता चौराहे के मंच पर नीमच जिला प्रेस क्लब के तत्वावधान में 'एक शाम श्रीराम के नाम' अखिल भारतीय कवि सम्म्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमे देश के ख्यातनाम कवयित्री और कविगण श्रीराम के नाम समर्पित रचनाओं का पाठ करेंगे। इस आयोजन के लिये व्यापक तैयारियों को प्रशासन एवं नपा के अधिकारियों के समन्वय से अंतिम रूप दिया गया है। नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष गुर्जर सहित उपाध्यक्ष ललितसिंह चूंडावत, सचिव मनीष चांदना, कोषाध्यक्ष श्याम सारडा, सह सचिव मुकेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य राजू नागदा दासा व अर्जुन जायसवाल के साथ ही विधिक सलाहकार भारत सोलंकी ने जनमानस से सभी आयोजनों में सहभागिता के साथ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आनंद लेने अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
Share On Social Media