रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

मनासा विधानसभा में 7.56 करोड़ की लागत से 63 पंचायतों में बनेंगे कम्यूनिटी हॉल (डोम), विधायक मारू की अनुशंसा पर मिली स्वीकृति पढ़े खबर

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 13-01-2024

रत्नमोती न्यूज डेक्स

नीमच। मनासा विधानसभा में 7 करोड 56 लाख की लागत से 63 ग्राम पंचायतों में कम्यूनिटी हॉल (डोम) का निर्माण होगा। विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू की अनुशंसा पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने उक्त डोम निर्माण की स्वीकृति जारी कर दी है। उक्त स्वीकृति पर विधायक मारू ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का आभार माना। साथ ही उक्त उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों को बधाई भी दी है। सार्वजनिक, मांगलिक कार्यक्रम हेतु आज भी कई गांवों में मंगल अथवा सामुदायिक भवन नहीं हैं ऐसे में ग्रामीणों को खुले स्थान अथवा खेत खलियान में कार्यक्रम करना पड़ते है। विधायम मारू ने ग्रामीणों की इस समस्या को प्रमुखता से लिया और प्रत्येक पंचायत में कम्यूनिटी हॉल (डोम) निर्माण बनाने की योजना बनाई। अपने पहले विधायकी कार्यकाल में श्री मारू ने गौण खनिज विभाग और विधायक निधि से करीब 20 से 25 पंचायतों में डोम निर्माण की स्वीकृति दी। डोम निर्माण को विधायक सामुदायिक भवन का नाम दिया। अधिकांश पंचायत में उक्त डोम बनकर तैयार भी हो चुके है। विधायक मारू ने उक्त डोम का मॉडल बनाया और मनासा आगमन पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के सामने रखा। जिसकी सभी ने सराहना की। इसके बाद श्री मारू ने दूसरे चरण में ऐसी पंचायतो को चिन्हित किया और जहां डोम निर्माण की अधिक आवश्यकता है। उक्त पंचायतों का प्रस्ताव सरकार को भेजा। आंशिक बंजट में पंचायत एवं ग्रामीण विकास ने करीब 63 पंचायतों में कम्यूनिटी हॉल (डोम) निर्माण की स्वीकृति जारी कर दी है। प्रत्येक पंचायत में 12 लाख की राशि जारी की गई हैं 63 पंचायतों के 7 करोड 56 लाख रूपए की राशि जारी की गई है। उक्त स्वीकृति पर विधायक मारू ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का आभार माना। साथ ही उक्त उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों को बधाई भी दी है।
Share On Social Media