रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

जावद थाना क्षेत्र के पालरा खेड़ा निवासी पिकअप में स्किम बना ले जा रहे 38.500 किग्रा अवैध डोडाचूरा जब्त। तीन गिरफ्तार।

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 20-12-2023

रत्नमोती न्यूज डेक्स

चित्तौड़गढ़, 19 दिसम्बर। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने कोटा हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो पिकअप में स्कीम बनाकर छिपा कर परिवहन किया जा रहा 38 किलो 500 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पिकअप की एस्कोर्टिंग कर रही मोटर साईकिल को जब्त किया है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व परिवहन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी चित्तौड़गढ़ कर्ण सिंह के निर्देशन व थानाधिकारी सदर चितौडगढ़ भवानीसिंह राजावत पुनि के नेतृत्व में आजाद पटेल उ.नि. मय जाब्ता हैड कानि. जगदीशचन्द्र, कानि. हेमव्रतसिंह, भजन लाल, सुरेन्द्रपाल व मनोहर सिंह द्वारा कोटा हाईवे रोड पर नाकाबन्दी की जा रही थी। इसी दौरान कोटा, नीमच की तरफ से मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति सवार होकर आये, जिन्हे पुलिस ने रुकने का ईशारा किया तो मोटरसाईकिल को नहीं रोक कर नाकाबन्दी तौडकर भागने लगे जिन्हें बड़ी मुश्किल से रोका। तभी एक सफेद रंग की बोलेरो महिन्द्रा पिकअप आई जिसमें एक व्यक्ति बैठा आया जिसको मोटरसाईकिल सवारों ने एकदम हल्ला करके गाडी को भगाने को कहा तो पिकअप चालक भागने की कोशिश करने लगा, जिसे घेरा देकर पकड़ा। मोटरसाईकिल चालक व साथी एवं पिकअप चालक ने घबराकर विरोधाभाषी उत्तर दिये। पिकअप की तलाशी ली तो पिकअप में बॉडी में स्कीम बनाकर अवैध डोडाचुरा भरा पाया गया जिसको निकालकर तोल किया तो कुल 38 किलो 500 ग्राम हुआ। उक्त अवैध डोडाचूरा, पिकअप व मोटर साईकिल को जब्त कर एस्कोर्टिंग कर रहे मोटर साईकिल सवार आरोपी मध्यप्रदेश के नीमच जिले के पालराखेडा थाना जावद निवासी 23 वर्षीय बलवन्त पुत्र रुपनारायण बावरी, 23 वर्षीय दीपक पुत्र सम्पतलाल सेन व पिकअप चालक मोडी थाना जावद निवासी 23 वर्षीय राहुल पुत्र दिनेश बावरी को गिरफतार किया गया है।
Share On Social Media