रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

प.पू. महर्षि महामण्डलेश्वर श्री उत्तम स्वामीजी के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर भव्य शोभायात्रा व पौथी यात्रा निकली पढ़े खबर

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 17-12-2023

रत्नमोती न्यूज डेक्स

मंदसौर। 17 से 23 दिसम्बर तक रूद्राक्ष माहेश्वरी धर्मशाला में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। परम पूज्यनीय महर्षि 1008 महामण्डलेश्वर श्री श्री उत्तम स्वामीजी के मुखारविन्द से प्रतिदिन दोप. 1 से सायं 5 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा होने जा रही है। रामगोपाल बापूलाल काबरा परिवार व पन्नलाल सालगराम गर्ग, (केडिया) एव पन्नालाल दलीचंद गर्ग परिवार द्वारा यह भागवत कथा कराई जा रही है। कल रविवार को कथा के शुभारंभ अवसर पर मंदसौर नगर में भव्य शोभायात्रा एवं पोथी यात्रा निकली। पौथी यात्रा का शुभारंभ बड़ा चौक जनकूपुरा स्थित श्री चारभुजानाथ मंदिर से हुआ यहां से शोभायात्रा विशाल चल समारोह के रूप में प्रारंभ हुई। इस शोभायात्रा में बैण्ड बाजे व घोड़े भी शामिल हुए। बड़नगर के फैमस बैण्ड की धुन पर शोभायात्रा में शामिल धर्मालुजनों ने चल समारोह के मार्ग में नृत्य भी किया। पशुपतिनाथ संस्कृत पाठशाला के बटूकों ने भी इस चल समारोह में सहभागिता की। प.पू. महर्षि महामण्डलेश्वर श्री उत्तमस्वामीजी की पावन निश्रा में यह शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर चुनरीदार वस्त्रों में सहभागिता की। पुरूषों ने श्वेत वस्त्र पहनकर चल समारोह की शोभा बड़ाई। बड़ा चौक जनकूपुरा से प्रारंभ हुई यह शोभायात्रा एवं पौथी यात्रा गणपति चौक, अशोक टॉकीज रोड़, वरूणदेव मंदिर चौक, मुखर्जी चौक, कालाखेत रोड़ नं. 3, नयापुरा रोड़ होते हुए रूद्राक्ष माहेश्वरी धर्मशाला पहुंची।
Share On Social Media