रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

एडीएम सुश्री मीना ने किया मूक बधिर विद्यालय का निरीक्षण बच्चो के साथ बैठकर भोजन की गुणवत्ता परखी

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 22-11-2023

रत्नमोती न्यूज डेक्स

नीमच 22 नवंबर 2023, एडीएम सुश्री नेहा मीना ने बुधवार को नीमच में रेडक्रास द्वारा संचालित मूक बधिर विद्यालय का निरीक्षण किया और यहां संचालित हो रही साइन लैंग्वेज स्मार्ट क्लासेस का जायजा लिया । एडीएम ने शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों से भी चर्चा की व छात्रावास में निवासरत मूक बधिर छात्र-छात्राओं को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को भी परखा । एडीएम नेहा मीना ने बच्चों के साथ पंगत में बैठकर भोजन ग्रहण किया और भोजन की गुणवता परखी । उन्होने वृद्धा आश्रम की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया । एडीएम सुश्री नेहा मीना ने बताया कि, मूक बधि‍र विद्यालय में दो माह पूर्व बच्चों के लिए साइन लैंग्वेज स्मार्ट क्लासेस का शुभारंभ किया गया है, जिसका संचालन सुचारू रूप से चल रहा है। बच्चे साइन लैंग्वेज की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, हमारा प्रयास है कि सभी बच्चों को साइन लैंग्वेज का ज्ञान अच्छी तरह से हो। इंदौर की संस्था द्वारा साइन लैंग्वेज की क्लासेस ली जा रही है जो सप्‍ताह में 3 दिन चल रही है आगामी दिनों में इसको बढ़ाया जाएगा। साइन लैंग्वेज में और कितने विषय जोड़े जा सकते हैं उसको लेकर भी प्रयास चल रहे हैं । इसके अलावा यहां के बच्चों ने मंदसौर पशुपतिनाथ और झनेश्वर महादेव घुमने की इच्छा भी जाहिर की है इस संबंध में भी जल्द ही प्रयास कर बच्चों का एक भ्रमण कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है । इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना एवं मूक बधिर विद्यालय का स्टॉफ एवं छात्र – छात्रायें उपस्थित थी ।
Share On Social Media