रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

रतनगढ़ में सड़क हादसा मक्का से भरी ट्राली ट्रैक्टर वेन से टकराई ट्राली वेन के ऊपर गिरने से वेन के फ़रकच्चे उड़े

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 21-11-2023

अनिल शर्मा

रतनगढ़=रतनगढ़ में सोमवार रात्रि 9:15 बजे के लगभग एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमे मक्का से भरा ट्राली ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 11ए 2595 मारुति वैन क्रमांक आरजे 06 यू बी 5448 से जा टकराई। हादसा इतना जोरदार था कि मारुति वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।व उसमें बैठे सभी यात्री घायल हो गए। देखते देखते वहां पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। व घायलों को लोगों की सहायता एंबुलेंस के माध्यम से रतनगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें बाद में नीमच रेफर कर दिया गया। मक्का का ट्रैक्टर थड़ोद से मक्का भरकर नीमच मंडी जा रहा था। वही मारुति वैन राजस्थान के केवड़ा के लुहारिया ग्राम से आ रही थी जो की जोत लेने जातला गांव जा रहे थे। भीषण टक्कर के कारण ट्रैक्टर भी पलटी खा गया और ट्राली में जो मक्का भरी थी वह पूरे बस स्टैंड पर फैल गई। जिससे की आवागमन बाधित तो हो गया। इसकी सूचना मिलते ही रतनगढ़ थाना प्रभारी भुवान सिंह गोरे माही दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आवागमन को बाधित करवाया। रतनगढ़ नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने मक्का को एकत्रित कर एक तरफ किया। जिससे की आवागमन फिर से सुचारू रूप से चलने लगा। देर रात्रि तक मक्का को एकत्रित करने का कार्य किया जा रहा था।
Share On Social Media