रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

शराब व रुपए बांटकर मतदान प्रभावित करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने किया हंगामा, दो भाजपा नेताओं पर केस दर्ज, पुलिस पर भी लगे आरोपियों को बचाने के आरोप

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 17-11-2023

रत्नमोती न्यूज डेक्स

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। विधानसभा चुनाव में शराब व बांटकर मतदान प्रभावित करने के दो मामले सामने आए। एक बरखेडा जयसिंह पंचायत के गांव मुण्डकोषा का तो दूसरा गांव गुड़भेली बड़ी है। धाकड़ी गांव के वरिष्ठ नागरिक के साथ मारपीट करने वाले दो भाजपा नेताओं के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। मुंडकोषा में राजपूत समाज के वरिष्ठ प्रितिपालसिंह धाकड़ी से की मारपीट जानकारी के अनुसार पिपलिया थानान्तर्गत गांव बरखेड़ा जयसिंह ग्राम पंचायत मुण्डकोषा में विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं को शराब बांटने की सूचना पर धाकड़ी के वरिष्ठ व आम जनता के उम्मीदवार श्यामलाल जोकचन्द्र के समर्थक प्रीतपालसिंह धाकड़ी पहुँचे, उन्होंने शराब बांट रहे भाजपा कार्यकर्ता बरखेडा जयसिंह निवासी मांगूसिंह व सागरसिंह को एसा करने से मना किया तो दोनों ने मिलकर प्रीतपालसिंह के साथ मारपीट की। देर रात्रि बड़ी संख्या में भाजपा के नेता व आम जनता के उम्मीदवार जोकचन्द के समर्थक पुलिस थाने पहुँचे। बाद में पुलिस ने शराब बांटने वाले मांगूसिंह व सागरसिंह के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 में केस दर्ज किया। *गुड़भेली में भी तनाव*:- गांव गुड़भेली में देर रात्रि कथित रुप से शराब व रुपए बांटने को लेकर तनावत की स्थिति निर्मित हो गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 2 कार में करीब 10 लोग सवार होकर गांव गुड़भेली बड़ी पहुँचे, जिसमें भाजपा नेता अनिल कियावत व अन्य लोग थे। ग्रामीणों ने बताया कि बाहर के लोगों के देर रात्रि गांव में आने का कारण पूछा तो वे मारपीट पर उतारु हो गए। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिपलिया पुलिस चौकी प्रभारी अभिषेक बोरासी मौके पहुँचे, हमने उनसे दोनों गाड़ियों की तलाशी लेने की कहा तो उन्होंने दोनों कारों की तलाशी नही ली और दोनों कारों में आए लोगों को बिठाकर मौके से भगवा दिया और उल्टा ग्रामीणों को धमकाया। पुलिस भी शराब व रुपए बांटने वालों से मिली हुई है।
Share On Social Media