रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

दिलीप बाबू का तूफानी जनसंपर्क भादवा माता मंडल ग्रामीण क्षेत्रों में

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 08-11-2023

रत्नमोती न्यूज डेक्स

नीमच। 8 नवंबर/ कांग्रेस शुरू से ही वादा खिलाफी करती आई है कांग्रेस ने गरीब हटाओ का नारा दिया लेकिन गरीबी नहीं हटी साल 2023 के पहले मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था सड़के कम गड्ढे ज्यादा नजर आती थी किसानों को न सिंचाई की सुविधा मिलती ना अस्पताल की सुविधा थी स्कूलों में कमरा नहीं थे तो माता बहन को पास शौचालय तक नहीं थे परंतु जब से प्रदेश में भाजपा की शिवराज सरकार आई तब से पूर्व प्रदेश की तस्वीर बदल गई अब पूरा मध्य प्रदेश को देशभर में विकसित राज्य के नाम से जाना जाता है । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोक कल्याण के काम कर रहे हैं मध्य प्रदेश में 168 योजना लागू की गई है जिसे हर परिवार को कहीं ना कहीं लाभ मिल रहा है। उक्त बात भाजपा प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार ने भाजपा भादवा माता मंडल के ग्राम भवरसा कचोली, केलुखेड़ा, बामनिया, माल्या, पिपलिया व्यास,विशनियां, दीपू खेड़ी, पालसोड़ा में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण जनों के बीच कहीं । श्री परिहार ने कहा कि भाजपा ने हमेशा माता बहनों का सम्मान किया है धनतेरस के पहले ही इस बार लाडली बहनों के खातों में खुशियों की किस्त पहुंच रही है भविष्य में राशि बढ़कर ₹3000 तक पहुंच जाएगी जिससे बहाने आत्मनिर्भर बन सकेगी भारतीय जनता पार्टी किसी व्यक्ति की नहीं बल्कि कमल प्रधान पार्टी है कार्यकर्ताओं को उत्साह व चेहरा मोहरा देखकर महसूस किया जा सकता है कि हर तरफ कमल खिलने वाला है तथा वाजपेई सरकार बनेगी उनका कहना था कि कांग्रेस के समय इतिहास पढ़ते थे कि अकबर महान है यह लोग महाराणा प्रताप को महान नहीं मानते थे हम लोग छत्रपति शिवाजी और महाराणा प्रताप को मानते हैं कांग्रेस कहती थी कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमान का है फिर इस देश का हिंदू कहां जाएगा ? किसानों पर जब जब आफत की बारिश आई तब तब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के साथ खड़े रहे हैं तथा जो संभव हो सका मदद की है ।किसानों के खेतों में उड़न खटोला उतारा तथा किसानों के कंधों पर हाथ रख उन्हें संबल दीया है ।कांग्रेस के शासनकाल में बिजली तक नहीं मिलती थी परंतु बीजेपी 10 घंटे सिंचाई हेतु बिजली दे रही है। गांधी सागर से 3200 करोड़ की सिंचाई योजना बनी है जिससे क्षेत्र के हर किसान के खेत तक पानी की उपलब्धता हो सकेगी जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, भादवा माता मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह सिसोदिया, नवल कृष्णा सुरावत, बापू सिंह चौहान मदनलाल धनगर पूर्व जनपद अध्यक्ष जगदीश गुर्जर गुड्डू जाट वीरेंद्र पाटीदार लक्ष्मण सिंह भाटी सुरेंद्र सिंह चौहान राजेंद्र सिंह चौहान किरण शर्मा उमा सिसोदिया पूजा शर्मा भूपेंद्र सिंह भीमावत ईश्वर सिंह राठौड़ मनोहर सिंह सोलंकी महेंद्र सिंह शाखावत अनिल शर्मा भरत जोशी वीरेंद्र सिंह राठौड़ रूप सिंह चौहान प्यार सिंह चुंडावत अर्जुन जाट तेज सिंह सिसोदिया कन्हैयालाल बैरागी गोविंद पाटीदार अंबालाल पाटीदार गंगाबाई दिनेश पाटीदार शाहिद बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
Share On Social Media