रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 01-11-2023

रत्नमोती न्यूज डेक्स

नीमच। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कलेक्टर दिनेश जैन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन में जिला स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद व दिव्यांग सहायक नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त सीईओ उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग अरविंद डामोर के निर्देशानुसार सामाजिक न्याय विभाग नीमच ,जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र नीमच ,जनपद पंचायत मनासा द्वारा जनपद पंचायत मनासा में दिव्यांग /वृद्धजन मतादाताओ हेतु सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नीमच द्वारा मतदान हेतु स्वीप प्लान के तहत मतदान जागरूकता अभियन चलाया गया । मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई जिसमे रैली लायंस पार्क से फ़ॉर जीरो भारत माता चौराहै तक ओर वही पर मतदान करने हेतु शपत दिलाई गई दिव्यांगजनों में उत्साह का माहौल था वृद्धजन भी बढ़चढ कर मतदान हेतु भाग लेने के लिए प्रेरित हुए और सभी ने मतदान करने के लिए शपथ भी ली एवं जिले के सभी दिव्यांगजनक /वृद्धजनो से मतदान करने के लिए अपील की जागरूकता अभियान के दौरान जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र नीमच से प्रशासनिक अधिकारी अभिलाषा वर्मा क्लिनिकल साइकोलॉजीस्ट भूरालाल अहीर ,मुकेश शर्मा,प्रिंस अहीर ,हरीश नागदा,सत्यराम रावत,मुखबधिर मतदाता ,प्रिंस अहीर द्वारा सभी श्रवण बधिक दिव्यांग मतादाताओ को सांकेतिक भाषा मे 17 नवम्बर को मतदान करने हेतु अपील की एवं संस्था अध्यक्ष सुनील बटवाल उपस्थित रहे दिव्यांग /वृद्धजनो को मतदान करने हेतु रैली सहयोग प्रदान किया एवं दिव्यांग वृद्धजन मतादाताओ को मतादान करने हेतु प्रेरित किया जिसमे सभी दिव्यांग / वृद्धजन उपस्थित रहे।
Share On Social Media