रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

अठाना में हर घर से निकला समंदर को जीत का तिलक, कार्यालय के उद्घाटन में उमड़े लोगों को देखकर भाजपाइयों के उड़े होश पढ़े खबर

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-10-2023

डेक्स

अठाना/जावद जावद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी समंदर पटेल के प्रति जन समर्थन लगातार बढ़ रहा है। मतदाता खुद पटेल का तरह-तरह से स्वागत सत्कार कर अपना आशीर्वाद देते दिख रहे हैं। अठाना नगर परिषद में सोमवार को पटेल का स्वागत सत्कार किया गया। लोगों में पटेल के प्रति कितना लगाव है? इसका अंदाजा उनके स्वागत सत्कार के तौर तरीकों से लगाया जा सकता है, जहां हर घर से न केवल उन्हें जीत का तिलक लगाया गया बल्कि साफा बंधवाकर श्रीफल भेंटकर पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया गया। उद्घाटन समारोह में भी जन सैलाब उमड़ पड़ा। लोगों की भीड़ देख भाजपा नेताओं के चेहरे फक पड़ गए क्योंकि रविवार शाम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा किए गए कार्यालय उद्घाटन समारोह से अपेक्षाकृत लोगों की संख्या कई अधिक थी। पटेल ने जावद रोड स्थित हनुमान मंदिर के दर्शन के बाद जनसंपर्क शुरू किया। इस दौरान बड़ी संख्या में नगर परिषद क्षेत्र से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंच गए जिनकी नारेबाजी से आसपास का वातावरण गुंजायमान हो उठा। जैसे-जैसे पटेल कस्बे में पहुंचे वैसे-वैसे उनके साथ लोगों का काफिला बढ़ता गया। इस दौरान रास्ते में किसी ने साफा बंधवाकर तो किसी ने तिलक लगा श्रीफल भेंटकर उन्हें कांग्रेस जीत का आशीर्वाद दिया। प्रमुख बाजार के साथ-साथ पटेल ने गली मोहल्ले में भी लोगों से संपर्क कर कांग्रेस को विजय बनाने का आग्रह किया। बस स्टैंड पर आतिशबाजी से दिन में भी आसमा जगमगा उठा। यहां जीतू बन्ना सहित पार्टी के प्रमुख लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर पटेल का अभिनंदन किया गया। बाद में पूर्व जिला अध्यक्ष अजीत कांठेड, वरिष्ठ नेता जगदीश शर्मा, संजय जोशी, महेश चौधरी आदि के साथ कांग्रेस के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। अपने संबोधन में युवा नेता उपेंद्र शर्मा, जगदीश शर्मा और संजय जोशी ने आह्वान करते हुए कहा कि दो दशक बाद पहली बार क्षेत्र में बदलाव की बयार बह रही है। ऐसे में कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर इस मौके को भुनाना होगा। अपने स्वागत उद्बोधन में कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि उनका मकसद केवल व्यापार नहीं बल्कि सेवा है। वे क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के साथ बेरोजगारी को प्रमुखता से लेंगे और क्षेत्र के लोगों की आवाज भोपाल से लेकर दिल्ली तक पहुंचाएंगे। भाजपा प्रत्याशी और क्षेत्र का लंबे समय से प्रतिनिधित्व कर रहे ओमप्रकाश सखलेचा को आडे हाथ लेते हुए कहा कि उद्योगों के नाम पर किसानों की कौड़ियों के दाम जमीन छीन ली गई लेकिन क्षेत्र के लोगों को रोजगार नहीं दे पाए। सखलेचा परिवार ने केवल अपने और अपने हित चिंतकों का भला किया। आम आदमी को लेकर उनका कोई विजन नहीं रहा। इस मौके पर नगर अध्यक्ष प्रकाश डोसी, देवी सिंह सिसोदिया, रामनारायण कारपेंटर, रतन नरवडिया, महेश वर्मा, कमलेश कांकलिया सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे। कस्बे के प्रमुख समाजसेवी और भाजपा नेता पंकज जैन ने कांग्रेस की सदस्यता हासिल की। पटेल और कांग्रेस नेताओं ने माला पहनकर उनका अभिनंदन किया।
Share On Social Media