रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब उज्जैन में नहीं रुकेंगे रात, पहले महाकाल दर्शन, फिर आएंगे जनता के बीच

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 28-10-2023

रत्नमोती न्यूज डेक्स

उज्जैन विधानसभा चुनाव में उज्जैन संभाग में एक बार फिर फतह का झंडा फहराने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह संभागीय नेताओं के साथ इंदौर रोड स्थित होटल रुद्राक्ष में मंथन कर रणनीति को अंतिम रूप देंगे। रविवार शाम पहले वे शहीद पार्क पर चुनावी सभा लेंगे। इस सभा से राजनीतिक माहौल एक नई करवट लेगा। कांग्रेस भी इसके जवाब में बड़ी सभा कराने की तैयारी कर रही है। गृहमंत्री शाह की रविवार शाम 6 बजे होने वाली सभा से पहले दो बड़े बदलाव सामने आए हैं। एक तो यह कि सभा स्थल को टॉवर चौक की जगह शहीद पार्क किया गया है। दूसरा यह कि वे रात्रि विश्राम अब उज्जैन की जगह इंदौर में करेंगे। सूत्रों के अनुसार इंदौर में भी शाह पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। शाह शाम करीब पौने छह बजे आ जाएंगे और सबसे पहले महाकाल मंदिर जाएंगे, जहां पूजन अर्चन करेंगे। इसके बाद सीधे शहीद पार्क पर सभा लेने पहुंचेंगे। होटल में डिनर के साथ चर्चा शाह सभा के बाद इंदौर रोड पर त्रिवेणी स्थित होटल रुद्राक्ष जाएंगे और संभागीय पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। इस दौरान वे पार्टी की गोपनीय चुनावी रणनीति पर चर्चा कर टिप्स देंगे। होटल में सभी का डिनर भी होगा। इस दौरान पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों से वे अलग से चर्चा भी करेंगे। डिनर के बाद वे इंदौर रवाना हो जाएंगे। टॉवर की जगह शहीद पार्क कैसे पहुंचा सभा स्थल? पार्टी ने शाह की सभा के लिए एक दिन पहले टॉवर चौक तय किया था, लेकिन शनिवार को इसका स्थान बदलकर शहीद पार्क कर दिया। इसको लेकर सुरक्षा कारण का हवाला दिया जा रहा है। शाह का कद बड़ा है, इस लिहाज से टॉवर या क्षीरसागर मैदान ज्यादा बेहतर रहता। इस पर पार्टी फोरम में चर्चा भी हुई थी, लेकिन आखिरकार इसे शहीद पार्क पर ही करने का निर्णय लिया गया। सभा से पहले मंच स्थल के आसपास आवागामन होगा बंद शाह की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट पर है। सभा से पहले ही क्षेत्र में लोगों का आवागमन बंद कर दिए जाने को लेकर दोपहर की बैठक में निर्णय होगा। रास्तों को डायवर्ट किया जाएगा ताकि लोगों को परेशानियां न हों। पुलिस प्रशासन की बड़ी बैठक शनिवार दोपहर में होगी। मंच भी शहीद पार्क पर उसी जगह बनाया जाएगा जहां पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा हुई थी
Share On Social Media