रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

जावद से नीमच तक समंदर की आंधी, हजारों लोगों के साथ भरा पर्चा वाहनों के काफिला देखकर ठिठके गए राहगीर पार्टी नेता नूरी खान, चोरसिया भी पहुंचे कलेक्ट्रेट पढ़े खबर

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 28-10-2023

रत्नमोती न्यूज डेक्स

जावद/नीमच जावद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी समंदर पटेल ने शुक्रवार को नीमच में नामांकन पत्र दाखिल किया। हजारों लोगों के काफिले के साथ पटेल नीमच के लिए रवाना हुए। वाहनों के काफिले को देखकर मार्ग में स्थित गांवों के लोगों के साथ राहगीर भी ठिठक गए । कार्यकर्ता कांग्रेस और कमलनाथ के साथ, जो जनता की करे भलाई समंदर भाई समंदर भाई के नारे लगाते चल रहे थे। कार्यकर्ता चार पहिया वाहनों में सवार थे जबकि पटेल सादगी के साथ जावद से नीमच बाइक पर सवार होकर रास्ते में लोगों का अभिवादन करते चल रहे थे। बावल रोड स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय में पूजा अर्चना के साथ पटेल नीमच के लिए रवाना हुए। उनके पीछे दो पहिया और चार पहिया वाहनों का काफिला चल रहा था जो करीब 2 किलोमीटर से अधिक लंबा था। इतना लंबा काफिला जावद क्षेत्र में पहली बार देखा था, ऐसे में रास्ते में आने वाले लोगों में कौतूहल देखा गया । चारों कोनों से पहुंचकर दिखाई बदलाव की लहर इस चल समारोह में विधानसभा क्षेत्र के हर कोने से लोग शामिल हुए जिसमें जवान से लेकर बुजुर्ग कार्यकर्ता शामिल थे। सिंगोली से सुआ खेड़ा और जाट से बांगरेड तक हर क्षेत्र के कार्यकर्ता और आम जन जुलूस में शामिल होकर परिवर्तन की लहर का संदेश देते नजर आए। बड़ी बात यह रही कि अधिकांश लोग खुद अपने अपने चार पहिया वाहनों से पहुंचे थे। एक अनुमान के अनुसार रैली में करीब 3500 से 4000 लोग शामिल थे। मंडी के आगे थमा काफिला, खान और चोरसिया के साथ भरा पर्चा वाहनों का काफिला सुआखेड़ा फनटे से बाईपास नीमच की ओर मुड़ा। नीमच ट्रैफिक पुलिस ने मोर्चा संभाला और काफिले को आगे बढ़ाया। कृषि उपज मंडी कृषि उपज मंडी गेट नंबर 2 के बाहर वाहन पार्क किए गए और पटेल समर्थकों की नारेबाजी के बीच नामांकन पत्र भरने पहुंचे। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष नूरी खान और जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया की मौजूदगी में पटेल ने संयुक्त तहसील कार्यालय में रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तावक वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश शर्मा और शांतिलाल झाड़ोलिया के साथ अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। पर्चा भरने के बाद जैसें ही पटेल लौटे, कार्यकर्ताओं ने जयकारों के साथ उन्हें घेर लिया तथा बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया। अत्याचार के शिकार बालकिशन को मिलकर दिलाएंगे न्याय -नूरी खान पर्चा दाखिल करने के बाद कलेक्ट्रेट पर मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान जिला प्रभारी नूरी खान ने दावा किया कि जावद ही नहीं पूरे जिले में कांग्रेस एकजुट है और तीनों ही सीट जीतकर कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाएंगे। एक सवाल पर कहा कि बालकिशन धाकड़ खुद स्थानीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा के अत्याचारों का शिकार रहा है। वह पार्टी के साथ है और सरकार बनने के बाद पूरी पार्टी मिलकर उसे न्याय दिलाएगी। पटेल बोले-बेरोजगारी और मुफलिसी खत्म करना ही मेरा लक्ष्य मीडिया कर्मियों के एक सवाल पर जावद कांग्रेस प्रत्याशी पटेल ने कहा कि पूरी कांग्रेस हमारा परिवार है और हम सब मिलकर चुनाव लड़ रहे हैंl जनता पूरी तरह से हमारे साथ है l तमाम नेताओं के सहयोग और जनता के समर्थन से 20 साल बाद जावद पर कांग्रेस अपना झंडा फहराने में कामयाब होगी। पिछले 20 साल से सखलेचा केवल झूठे सपने दिखा रहे हैं लेकिन हम न केवल क्षेत्र की मुफलिसी खत्म करेंगे बल्कि नए-नए उद्योग धंधे लगाकर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगे। मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।
Share On Social Media