रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

पुलिस थाना जीरन चौकी हर्कियाखाल अन्तर्गत चल्दु चेकपोस्ट पर चैकिंग के दौरान कंटेनर से 29 लाख रूपये किमती अवैध अंग्रेजी शराब एवं शराब परिवहन में उपयोग किया गया 30 लाख रूपये किमती कंटेनर जप्त, 02 आरोपी गिरफ्तार

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 26-10-2023

रत्नमोती न्यूज डेक्स

नीमच - आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए आदर्श आचार संहिता लागू होने से जिलें में पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी द्वारा जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को विधानसभा निर्वाचन हेतु बनाये गये चेक पोस्टों पर सघन एवं निरंतर चैकिंग कर अवैध मादक पदार्थो एवं अवैध शराब की धरपकड़ के निर्देश दिये गये है। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया, समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारियों के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने हेतु अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब की धर पकड़ के लिये प्रतिदिन चेकिंग की जा रही है तथा अवैध गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा कर कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 26.10.2023 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक कंटेनर क्र आरजे 18 जीए 3292 में अवैध अंग्रेजी शराब जो नीमच तरफ से मंदसोर की तरफ जाने वाली है। उक्त सूचना पर से मंदसौर नीमच बार्डर पर स्थित चेकपोस्ट चल्दु पर चैकिंग के दोरान थोडी देर बाद मुखबीर सुचना अनुसार कंटेनर क्र. आरजे 18 जीए 3292 आता दिखा, जिसे रोके जाने पर एफएसटी टीम द्वारा पूछताछ के दौरान चालक द्वारा अपना नाम विजेश कुमार पिता अमराराम पुरोहित उम्र 41 साल निवासी कुराट्वेचा थाना बागोडा जिला जालोर व कंडक्टर साईड मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम कवरा राम पिता हरभज विश्नोई उम्र 25 साल निवासी भुनिया थाना दनाऊ जिला बाडमेर राजस्थान का रहने वाला बताया गया। एफएसटी टीम एवं पुलिस टीम द्वारा कंटेनर के पिछें की फाटक खुलवाकर चेक करते कंटेनर के अंदर अंग्रेजी मैकडॉवल कंपनी की शराब 241 पेटी बोतल एवं क्वाटर के परिवहन के लायसेंस एवं परमीट के संबंध में चालक एवं सहचालक से पूछताछ करते लायसेंस एवं परमीट नही होना बताया तथा उक्त शराब हरियाणा से गुजरात ले जाने संबंधी जानकारी दी गई। उक्त पर से पुलिस थाना जीरन पर अपराध क्रमांक 340 / 23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का विवरण :- 1 विजेश कुमार पिता अमराराम पुरोहित उम्र 41 साल निवासी कुराट्वेचा थाना बागोडा जिला जालोर राजस्थान 2 कवरा राम पिता हरभज विश्नोई उम्र 25 साल निवासी भुनिया थाना दनाऊ जिला बाड़मेर राजस्थान जप्त मश्रुका 1241 पेटी मैकडॉवल कंपनी की अंग्रेजी शराब किमती 29 लाख 04 हजार रुपये । 2 घटना में प्रयुक्त कंटेनर वाहन क्रमांक आरजे 18 जीए 3292 किमती 30 लाख रुपयें । जप्त मश्रुका कुल 59 लाख 04 हजार रूपयें सराहनीय कार्य :- उक्त सराहनीय कार्य में एफएसटी टीम कार्यवाहक मजिस्ट्रेट श्री दीपक मुजाल्दा, उनि फतेह सिंह आजना, सउनि अनिल वाजपेयी, सउनि कप्तान सिंह तोमर सहित हर्कियाखाल पुलिस चौकी पुलिस टीम की सहरानीय भुमिका रही पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
Share On Social Media