रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

समंदर के समर्थन में सिंगोली में एक जाजम पर आई कांग्रेस, स्वागत से आमजन ने भी दिलाया जीत का भरोसा किसी ने साफा तो किसी ने पगड़ी पहनाकर दिलाया समर्थन का भरोसा अंत में जिला संगठन प्रभारी नूरी खान और जिला अध्यक्ष चौरसिया भी पहुंचे सिंगोली

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 26-10-2023

रत्नमोती न्यूज डेक्स

सिंगोली। जावद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस द्वारा आज सिंगोली में चुनाव प्रचार कार्यालय खोला गया। प्रत्याशी समंदर पटेल ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से रिबन कटवाकर कार्यालय की शुरुआत कराई। बाद में पटेल कार्यकर्ताओं के साथ कस्बे में जनसंपर्क पर निकले। आतिशबाजी और ढोल ढमाकों के बीच पटेल के जुलूस के दौरान गली, मोहल्ले कांग्रेस जिंदाबाद, समंदर पटेल जिंदाबाद के नारों से गुंजायमान हो उठे। किसी ने साफा बंधाकर तो किसी ने मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर उन्हें समर्थन देने का भरोसा दिलाया। जैन स्थानक में पहुंचकर महाश्रमनी रमिला कंवर मसा और सुशीला कंवर मसा का आशीर्वाद लिया। सबसे बड़ी बात यह थी कि समंदर के समर्थन में सभा के दौरान सभी कार्यकर्ता एक मंच पर आ गए और पार्टी के लगातार हार के लिए फुट को जिम्मेदार मानते हुए एकता के साथ चुनाव मैदान में उतरने का संकल्प लिया। दोपहर बाद कार्यालय शुरू करने के पश्चात कांग्रेस प्रत्याशी कार्यकर्ताओं के साथ गली मोहल्ले में निकले। बुजुर्गों के पैर छुकर तो हम उम्र लोगों से हाथ मिलाकर समर्थन मांगा। करीब दो घंटे के तूफानी जन संपर्क के दरमियान समाज के हर वर्ग में जबरदस्त उत्साह और जोश नजर आया। चल समारोह कार्यालय में सभा में बदल गया जहां क्षेत्र के तमाम कार्यकर्ताओं ने एकता का ताना बुना। स्थानीय नेताओं ने अपने संबोधन में क्षेत्र के पिछड़ेपन के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताया और माना कि भाजपा हमारी का फायदा उठा रही है। दशकों बाद कांग्रेस द्वारा बराबारी का कैंडिडेट उतारा गया है। करो या मरो की तर्ज पर चुनाव लड़कर पार्टी उम्मीदवार को विधानसभा में भेजा जाए, जिस पर आम कार्यकर्ताओं ने भी सहमति जताई। जिलाध्यक्ष अनिल चोरसिया ने सिंगोली में कांग्रेस की एकजुटता पर खुशी जताते हुए कहा कि शोषण के शिकार क्षेत्र के लोग अब सखलेचा परिवार से मुक्ति चाहते है। जावद ही नहीं, जिले की तीनों सीट पार्टी जीत रही है। अत्याचार का शिकार बालकिशन धाकड़ को न्याय दिलाया जायेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष जिला प्रभारी नूरी खान ने दावा किया कि भाजपा के अत्याचार और शोषण के कारण अगली सरकार हमारी होगी। पटेल के व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह शख्स केवल आपकी सेवा के लिए आया हैं। ये तो वैसे भी सेठ है, चाहते तो दो-तीन शो रूम और खोल सकते थे लेकिन पटेल के मन में क्षेत्र के लोगों की सेवा का भाव है। ये व्यक्ति खाने को नहीं सेवा के लिए आया है जिसे आपको समझने की जरूरत है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष आशा सामर ने पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए कमर कसकर मैदान में उतरने का आह्वान किया। पटेल ने अपने स्वागत उद्बोधन में क्षेत्र की बदहाली के लिए सखलेचा परिवार को उत्तरदायी बताते हुए कहा कि बाप बेटे 45 साल के शासनकाल में एक भी उपलब्धि हासिल नहीं कर पाए। उल्टा क्षेत्र को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया। पार्टी के ब्लॉक अध्यक्षों को लूट की छूट दे दी। सबसे अधिक एनडीपीएस एक्ट के जरिए किसानों को लूटा गया। झूठे सपने दिखाकर क्षेत्र के लोगों के साथ छलावा करते रहे। जिनसे अब पूर्व विधायक चुन्नीलाल धाकड़, युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राहुल जैन, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अधिवक्ता संजय नागोरी, नगर अध्यक्ष राजेश नागोरी, वरिष्ठ नेता जगदीश शर्मा, संजय जोशी, निलेश रावल ने भी विचार रखे। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सौभागमल नागोरी , अशरफ मेव गुड्डू, पप्पू बन्ना बांगरेड, वरिष्ठ नेता बंसीलाल शर्मा, प्रकाश रांका, भंवरलाल धाकड़ पटियाल, अंजुमन सदर रईस खान, भंवरलाल बाड़ोलिया कदवासा, जिला उपाध्यक्ष जमील भाई मेव, नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नागोरी, ज्ञानमल भंडारी, जनपद सदस्य बाल किशन धाकड़, पवन सेन, भागचंद भील कोजा, सेक्टर अध्यक्ष राकेश राठौर, विमल जैन, मनोहर जाट मोरवन सहित सैकड़ों लोगों ने उपस्थिति देकर जता दिया कि इस बार भाजपा फूट का फायदा नहीं उठा पाएगी। संचालन पूर्व ब्लाक अध्यक्ष संजय तिवारी ने किया जबकि आभार नगर कांग्रेस सचिव अतुल मेहर ने जताया। अंत में भाजपा छोड़कर पार्टी का दामन थामने वाले घीसालाल लाल धाकड़ बरडावदा, नरेंद्र शर्मा का अभिनंदन किया गया।
Share On Social Media