रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

गौ रक्षा बिना राष्ट्र का विकास नहीं हो सकता- महामंडलेश्वर कुशाल गिरी जी महाराज

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 26-10-2023

रत्नमोती न्यूज डेक्स

नीमच , गौ माता जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी मनुष्य की रक्षा करती है। मनुष्य का बच्चा जब जन्म लेता है तो गाय का दूध पीकर बड़ा होता है। गौ माता की जब मृत्यु हो जाती है तो उसकी हड्डियों का खाद बनता है जो उत्तम खाद कहलाता है। इसलिए गौ माता की रक्षा का कर्तव्य प्रत्येक देशवासी का है। गौ रक्षा के बिना राष्ट्र का विकास नहीं हो सकता है। यह बात विश्व स्तरीय को चिकित्सालय एवं कामधेनु सेना ,जोधपुर रोड, नागौर के संस्थापक श्री श्री 1008महामंडलेश्वर कुशाल गिरी महाराज ने कही। वे गायत्री मंदिर के समीप मुख्य मार्ग पर तेजल मोबाइल संस्थान पर आयोजित धर्म सभा में बोल रहे थे उन्होंने कहा कि गाय की रक्षा के लिए गौ सेवा के के प्राण भी खतरे में पड़ जाते हैं तो भी गोरक्षा के लिए युवा वर्ग को सजग रहना चाहिए। एक बार गाय तस्करी करते हुए जो गाड़ी जप्त होती है । वही गाड़ी वापस 6 महीने बाद पकड़ में आती है।इसका अर्थ यह है कि कहीं ना कहीं पुलिस की कार्य प्रणाली में संदेह है । तस्करी में जो गाड़ी या वहां पकड़ा जाता है उसे सरकार द्वारा जप्त कर नीलाम करना चाहिए ताकि गाय की तस्करी पर अंकुश लग सके। उत्तर प्रदेश, पंजाब ,राजस्थान मध्य प्रदेश, हरियाणा से बीमार गाय को गौशाला में भर्ती करते हैं और वापस स्वस्थ गाय सौपते हैं। गौशाला संस्थान द्वारा 5000 सहायक चिकित्सा कंपाउंडर को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। 2400 कंपाउंड पूरे देश में गौ रक्षा चिकित्सा का कार्य कर रहे हैं।कामधेनु सेवा गौ सेवा और गौ रक्षा का कार्य चिकित्सा सेवा के माध्यम से निरंतर कर रही है ताकि गाय की रक्षा हो सके। 23 फरवरी 2008 को गो चिकित्सालय का बीज बोया गया था जो आज वृट वृक्ष बन गया है। दुर्घटनाग्रस्त होने वाली गाय को चिकित्सालय लाने के लिए 18 एंबुलेंस कार्यरत है। सड़क पर कहीं भी गाय घायल होने की सूचना मिलने पर शीघ्र एंबुलेंस पहुंचाकर उसे चिकित्सालय पहुंचाते है। महामंडलेश्वर कुशाल गिरी जी महाराज का तेजल मोबाइल संस्थान के निदेशक मनीष चौधरी व पंकज चौधरी परिवार द्वारा शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर सतीश खंडेलवाल, अनिल गोयल, निर्मल देव नरेला, रिखब गोपावत, अविनाश जाजपुरिया, रविंद्र जैन, प्रमोद शर्मा, शरद जैन जिन कुशल, चंद्रशेखर योगी, जीनू मेहता, सोहनलाल छांजेड, राम गोपाल पाटोदी, बीडी बैरागी, सोनी जी ,डॉक्टर पाठक, हेमंत बैरागी, अजय कछावा, दिनेश नलवाया आदि भक्त उपस्थित थे।
Share On Social Media