रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

दादी मां के घरेलू नुस्खे दांतों में लगे कीड़ों से तुरंत छुटकारा पाने के लिए करें 3 उपाय पढ़े खबर

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 23-10-2023

रत्नमोती न्यूज डेक्स

1 : एक चम्मच सरसों के तेल में नमक, नींबू का रस मिलाकर अंगुलियों से 5 मिनट तक धीरे धीरे दांत और मसूड़ों की मसाज करें। इसके बाद दांतों को किसी अच्छे टूथपेस्ट से ब्रश कर लें। कुछ दिनों में यह पीली परत निकल जाएगी और कैविटी हटने लगेगी।
2 : नीम की लकड़ी को धीरे धीरे चबाएं और उसके रस से कुल्ला कर लें। नीम की दातुन करते रहने से दांत के बैक्टीरिया मर जाते हैं। अर्थात दांत और मसूड़ों में किसी भी प्रकार के कीड़े नहीं रहते हैं। दांतों का कोई रोग नहीं होता है।
3 : फिटकरी के पानी मेंएक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें और उसमें उचित मात्रा में नींबू का रस मिलाकर इसका मिश्रण बनाकर इस मिश्रण को पेस्ट बनाकर ब्रश करें। दिन में एक बार कुछ दिनों के लिए उपयोग करने पर दांतों की कैविटी हटना शुरू होगी।
Share On Social Media