रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

मनासा कांग्रेस में बजा बगावत का बिगुल, 25 अक्टुम्बर को भरेंगे कांग्रेस नेता मंगेश संघई निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन पत्र !

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 22-10-2023

रत्नमोती न्यूज डेक्स

मनासा, मध्यप्रदेश में विधानसभा उम्मीदवारों की घोषणा के बाद, भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में, बगावत के स्वर मुखर होने लगे हे ! ज्ञात हो की मनासा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 228 में, कांग्रेस पार्टी द्वारा जैसे ही नरेंद्र नाहटा का नाम तय किया गया था, उसके बाद से लगातार कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता स्थानीय और सर्वे के मुद्दे को लेकर नाहटा का विरोध कर रहे हे ! विरोध को लेकर कांग्रेस के, निष्ठावान स्थानीय नेतृत्व कर्ता मंगेश संघई द्वारा बताया गया की, मनासा विधानसभा के आम नागरिको और कार्यकर्ताओ की लड़ाई के लिए हम सदैव खड़े रहे हे, हर मुद्दे पर कांग्रेस के बैनर तले हम विगत 15 वर्षो से संघर्ष कर रहे हे, लेकिन जैसे ही विधानसभा चुनाव आता हे कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व मनासा विधानसभा में स्थानीय उम्मीदवार को दरकिनार करके बाहरी उम्मीदवार को मौका दे देता हे, परिणाम लगातार हार का सामना करना पड़ रहा हे, आखिर कब तक मनासा विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ता यु भेंट चढ़ते रहेंगे, इसलिए पूरा मानस बना लिया हे, की इस बार निर्दलीय के रूप हम अपना नामांकन प्रस्तुत करेंगे ! वहीं जब हमारे द्वारा सवाल पूछा गया की, क्या ये नामांकन पुतला दहन के बाद की अंतिम चेतावनी हे.? तो इस पर संघई द्वारा बताया गया की, ये चेतावनी नहीं हकीकत हे जो मेरे समर्थक और कार्यकर्ता कहेंगे में वो ही करूँगा, ये एक कांग्रेस के सच्चे सिपाही की लड़ाई हे जिसे. में हर हाल में लडूंगा ! वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद एक वृहद स्तर का कार्यकर्ता सम्मलेन आयोजित होगा,जिसमे आगे की रणनीति तय की जाएगी ! बहरहाल जो भी हो लेकिन जहां एक और भाजपा द्वारा पुनः स्थानीय उम्मीदवार को, अपना प्रत्याक्षी घोषित किया गया हे, वहीं कांग्रेस में स्थानीय का मुद्दा गर्माता जा रहा हे, अब देखना होगा को कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व नाराज दावेदारों को कैसे मनाता हे, साथ ही क्या नाहटा, नाराज संघई को मनाने में कामयाब हो पाएंगे या नहीं ऐसे कई सवाल हे जो आने वाले दिनों में पता चलेंगे ! साथ ही जिस तरह कांग्रेस द्वारा नीमच और जावद में टिकिट वितरण किया गया, उससे भी एक बात तो साफ हे की यदि आपको कांग्रेस में टिकिट पाना हे, तो पांच साल मेहनत करने की बजाय, निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़कर जिसे पार्टी अधिकृत उम्मीदवार घोषित करे उसे हराकर अगली बार टिकिट का मजबूत दावेदार बने, क्यों की जावद विधानसभा में अभी तक यहीं होता आया हे !
Share On Social Media