रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

नीमच मंदसौर जावरा संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस ने सभी 8 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किये.! मंदसौर और जावरा से नये उम्मीदवार पर लगाया दाव तो, जावद से पूर्व में कांग्रेस से बाघी होकर लड़े निर्दलीय पर जताया भरोसा.!

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 20-10-2023

संजय व्यास

नीमच - मनासा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा दूसरी सूचि जारी की गयी, जिसमे मंदसौर संसदीय क्षेत्र के शेष नामो की घोषणा हो गयी.! ज्ञात हो की मंदसौर नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभा में वर्तमान में आठों सीटों पर भाजपा काबिज हे, और क्षेत्र को भाजपा के गड़ के रूप में माना जाता हे.! ऐसे में इस बार कांग्रेस ने 2018 विधानसभा के चुनाव में जिन उम्मीदवारों को चुनाव लड़वाया था, उनमे से अधिकांश को फिर से मौका दिया हे, सिर्फ दो सीटे ऐसी हे जिनमे उनके क्षेत्र बदल दिए हे, ज्ञात हो की नरेंद्र जी नाहटा 2018 में मंदसौर से उम्मीदवार थे, इस बार इन्हे मनासा से उतारा गया, वहीं 2018 में उमराव सिंह जी गुर्जर मनासा से उम्मीदवार थे इस बार इन्हे नीमच से उतारा गया हे.! वहीं बात करे नये चेहरों की तो कांग्रेस ने कोई विशेष बदलाव नहीं किया हे, 5 सीटों पर पुराने चेहरे हे तो 2 पर नये चेहरों को मौका मिला हे, जिनमे मंदसौर से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विपिन जी जैन, एवं जावरा से हिम्मत जी श्रीमाल का नाम शामिल हे वहीं बात करे जावद विधानसभा क्षेत्र की तो वहां से इस बार कांग्रेस ने समंदर जी पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया हे, ज्ञात हो की समंदर जी पटेल 2018 में कांग्रेस के बाघी उम्मीदवार के रूप में निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हे, और बाद में इन्होने सिंधिया जी के साथ भाजपा की सदस्यता ले ली थी, लेकिन विगत दो माह पूर्व ही पुनः कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेकर आज कांग्रेस पार्टी से टिकिट प्राप्त करने में कामयाब हो गए.! अब देखना होगा की कांग्रेस के उम्मीदवार तय होने के बाद क्या, भाजपा भी बची हुई सीटों पर उन्ही चेहरों के साथ मैदान में उतरेगी जो वर्त्तमान में विधायक हे, या फिर नये चेहरों को मौका देगी, वैसे भाजपा भी अभी तक संसदीय क्षेत्र की 8 सीटों में से 4 सीटों पर तो पुराने चेहरों के साथ ही मैदान में हे, शेष 4 सीटे, नीमच, मनासा, गरोठ, और जावरा पर नाम 21 अक्टुम्बर तक तय होने की संभावना हे.! *इनके बिच हे सीधा मुकाबला -* *जावद विधानसभा से* - मंत्री महोदय ओमप्रकाश जी सकलेचा पांचवी बार मैदान में हे, इनके सामने कांग्रेस से समंदर जी पटेल हे, देखा जाये तो सकलेचा जी भाग्य के धनि हे, क्यों की बीते सभी चुनावो में यहाँ कांग्रेस को कांग्रेस ने ही हराया हे, और इसका लाभ हर बार सकलेचा जी को मिला हे, लेकिन इस बार सकलेचा जी की मुश्किलें थोड़ी बढ़ती दिखाई दे रही हे क्यों की, इस बार बाघी उम्मीदवार कांग्रेस से नहीं भाजपा से खड़े होने की संभावना हे.! *मंदसौर विधानसभा से* - बात करे मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की तो, यहाँ से प्रदेश भाजपा प्रवक्ता और मंदसौर विधायक यशपाल सिंह जी सिसोदिया मैदान में हे, इस बार इनका मुकाबला कांग्रेस के नये उम्मीदवार विपिन जी जैन से, अब देखना होगा की क्या कॉंग्रेस को यहाँ चेहरा बदलने का लाभ मिल पाता हे या नहीं.! *मल्हारगढ़ विधानसभा से* - मल्हारगढ़ विधानसभा से क्षेत्र से प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश जी देवड़ा मैदान में हे, और इनके सामने कांग्रेस से परशुराम जी सिसोदिया हे, ज्ञात हो की 2018 के चुनाव में भी यहीं जोड़ी चुनाव लड़ी थी और सिसोदिया जी चुनाव हार गए थे, अब देखना होगा की क्या इस बार सिसोदिया जी देवड़ा जी के इस विजय रथ को रोक पाते हे या नहीं.! *सुवासरा विधानसभा से* - वहीं बात करे सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की तो वहां से भाजपा ने मंत्री महोदय डंग साहब को मैदान में उतारा हे, तो वहीं कांग्रेस ने फिर से राकेश जी पाटीदार को मौका दिया हे, ज्ञात हो की राकेश जी पाटीदार का नाम कांग्रेस में, उपचुनाव के दौरान सामने आया था, और वो उप चुनाव डंग साहब जित गए थे, अब देखना होगा की क्या राकेश जी पाटीदार डंग साहब को रोकने में कामयाब हो पाते हे या नहीं, वैसे इस क्षेत्र में भाजपा के पूर्व विधायक रहे राधेश्याम जी पाटीदार की भूमिका बड़ी अहम् मानी जाती हे, अब देखना होगा की वो डंग साहब की जित कौन सा दांव आजमाते हे.!
Share On Social Media