रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

ग्रामीण जनों ने लिया निर्णय जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक नहीं करेंगे मतदान पढ़े खबर

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 19-10-2023

रत्नमोती न्यूज डेक्स

नीमच - रामपुरा तहसील के आदिवासी गांव बिलवास के समस्त ग्राम वासियों ने ग्राम सभा की बैठक का आयोजन कर बैठक में सर्व सहमति से यह निर्णय लिया कि आजादी के 75 सालों में हमारे गांव में स्कूल बिजली सड़क के अतिरिक्त कोई विशेष विकास कार्य नहीं हुए गांव को एक तरह से हाशिए पर धकेल दिया गया है पिछले वर्ष अक्टूबर माह में ग्राम पंचायत भदाना में सरकारी उचित मूल्य की दुकान नंबर दो स्वीकृत हुई थी जिसको ग्रामीण जनों ने अपने गांव में संचालित करने को लेकर मांग रखी थी इसके संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों ने भी गांव बिलवास में ही सरकारी उचित मूल्य की दुकान संचालित करने का आश्वासन देकर सहमति पत्र पर ग्रामीण जनों के हस्ताक्षर करवाए थे लेकिन अभी तक ना किसी तरह दुकान गोदाम का निर्माण हुआ है और ना ही संचालन राशन लेने के लिए 6 किलोमीटर जाना और 6 किलोमीटर आना पड़ता है 5 किलो राशन लेने के लिए पूरा दिन का समय देना पड़ता है हमारे पगारा क्षेत्र में लंबे समय से हम ग्रामीण जनों द्वारा कृषि के लिए बिजली की मांग की जा रही है लगभग 6 सालों से खंभे लगे हुए हैं जिन पर आज तक तार नहीं लगाए गए इसके अलावा आंगनबाड़ी भवन भी खंडहर बनने की कगार पर है जिसका अभी तक संज्ञान नहीं लिया गया पगारा क्षेत्र में सुदूर सड़क योजना की कोई सुनवाई नहीं की गई इसके अतिरिक्त स्कूल बाउंड्री की मांग भी पूरी नहीं की गई और भी कहीं ऐसे मुद्दे हैं जिनकी कोई सुनवाई नहीं हुई इससे नाराज होकर ग्राम वासियों ने बैठक कर सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक मतदान नहीं करेंगे
Share On Social Media