रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

डायमंड रोटरी डांडिया गरबा आयोजन के दूसरे दिन 28 ग्रुप के 268 सदस्यों ने की गरबा नृत्य आराधना

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 17-10-2023

रत्नमोती न्यूज डेक्स

नीमच में सबसे बड़े गरबा महोत्सव डायमंड रोटरी डांडिया में जमकर गरबा भक्ति दिखी , गरबा आयोजन के दूसरे दिन 28 ग्रुप के 268 सदस्यों ने डांडिया खेलते हुए माता रानी के समक्ष गरबा नृत्य आराधना की। जानकारी देते हुए डांडिया संयोजक हेमंत भंडारी, कमल मंगल, दीपक मुंदडा, आशीष गर्ग बामन बर्डी ने संयुक्त रूप से बताया कि भव्य नवरात्रि गरबा उत्सव के दूसरे दिन प्रणव ग्रुप, सांवलिया ग्रुप, महाकाली ग्रुप, आर आर ग्रुप, मेवाड़ी माता ग्रुप, कृष्णा ग्रुप, गरबा सफारी, नित्य शक्ति, यूथ पैनल, गजानंद ग्रुप, विक्ट्री होल्डर, नवदुर्गा ग्रुप, गरबा वॉरियर्स, जस्ट डांस, डांस कंपनी, पीडीसी, राधा कृष्णा ग्रुप, जय श्री श्याम ग्रुप, स्वप्नेश श्री, सुपर गर्ल, सखी ग्रुप, स्वामी ग्रुप, चूड़ी गली ग्रुप व इनरव्हील क्लब ग्रुप सहित 26 से ज्यादा ग्रुप ने गरबा आयोजन में भाग लिया और एक से बढ़कर एक गरबा नृत्य भक्ति की प्रस्तुति दी । हाल ही में रिलीज हुई नए नए गीतों पर माता रानी के भक्तों ने गरबा आराधना की । रोटरी डायमंड के वर्तमान अध्यक्ष अध्यक्ष गौरव पाराशर, सचिव सौरभ शर्मा, कोषाध्यक्ष रुचिर तोषनीवाल ने बताया कि आज के आयोजन में उद्योगपति सुनील गगरानी, ओम प्रकाश मंत्री, रमेश चंद्र सोनी, सुरेश अजमेर, प्रहलाद मुंदडा, राजेश अजमेर, नवीन गट्टानी, शिव माहेश्वरी, रामनिवास धरक, लक्ष्मीकांत राजू दरक, दामोदर मुंदडा, परमेश्वर माहेश्वरी, रमन तोतला, संजय बाहेती, लक्ष्मी नारायण तोतला, रवि सोनी एडवोकेट को आमंत्रित किया गया था । अतिथियों ने गरबा स्थल पर पहुंचकर सबसे पहले माता रानी की आरती की पश्चात अतिथियों का अभिनंदन किया गया । ज्ञात हो कि रोटरी डायमंड के गरबा आयोजन को देखने के लिए नीमच ही नहीं आसपास के जिलों से भी कई बड़ी संख्या में माता रानी के भक्त आते हैं इस बार भी 28 से अधिक ग्रुप रोजाना एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देना शुरू कर दिया है ।
Share On Social Media