रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

ग्राम खानखेड़ी में मतदाता जागरूकता अभियान तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 17-10-2023

रत्नमोती न्यूज डेक्स

नीमच - विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन के मार्गदर्शन एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ गुरू प्रसाद के निर्देशानुसार मंगलवार को ग्राम पंचायत खानखेडी में मतदान केन्द्र क्रमांक 109, 110 पर मतदाता जागरूकता के लिये म.प्र.डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। पिछले विधान सभा चुनाव में गांव में मतदान केन्द्र पर मतदान का प्रतिशत कम रहा था जिसे बढाने के लिये स्व सहायता समूह द्वारा ग्राम में चौपाल व रैली आयोजित कर ग्राम वासियो से मतदान प्रतिशत बढाने वाले उपायो पर चर्चा की गई तथा मतदान दिवस को मतदान के लिए गांव में उपस्थित रह कर मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई। ग्राम वासियो को विधानसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढाने का संकल्प महेन्द्र अलावा सहायक विकासखण्ड प्रबंधक एनआरएलएम मनासा एवं कमल भुरिया सहायक विकासखण्ड प्रबंधक एनआरएलएम मनासा द्वारा दिलाया गया। कार्यक्रम में म.प्र.डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह की महिलाए एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता आदि सभी को प्रतिदिन कार्यक्रम के अंतर्गत गतिविधि करने के निर्देश दिए गए। जिसमें रेली, दिवार पर नारे लेखन, मेहन्दी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, घर-घर संपर्क व चुनाव के पूर्व पीले चावल देकर आमन्त्रण किया जाना शामिल हैं। उक्त जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद मनासा श्री अरविन्द डामोर ने बताया कि ग्राम पंचायत रायसिंहपुरा, बरखेडा, बरथून, लसुडिया ई.मु., आदि पंचायतो में भी इसी प्रकार से आयोजन कर मतदाता जागरूकता का प्रचार प्रसार किया गया।
Share On Social Media