रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

रेल्वे कालोनी में तेंदुए के हमले से एक रेलकर्मी घायल : सूचना पर नही भी नहीं पहुँचे वन विभाग पढ़े खबर

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 15-10-2023

रत्नमोती न्यूज डेक्स

रतलाम । शहर की रेल्वे कालोनी में तेंदुआ घुसने की खबर है। तेंदुए ने एक रेलवे अधिकारी के घर पर कार्यरत रेलकर्मी को भी घायल कर दिया है। वन विभाग को सूचना दिए जाने के तीन घण्टे बाद भी कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पंहुचा है। कालोनी में तेंदुए के घुसने से दहशत का माहौल बन गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर करीब चार बजे रेलवे कालोनी के रोड न. 8 पर स्थित मण्डल के वरिष्ठ मण्डल बिजली इंजीनियर महेश कुमार गुप्ता के बंगले में सचिन नामक एक रेलकर्मी काम कर रहा था, कि अचानक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले में सचिन घायल हो गया। घायल रेलकर्मी को उपचार के लिए चिकित्सालय में ले जाया गया है। इसके बाद यह तेंदुआ बंगलों के पीछे के हिस्से में चला गया। रेलवे कालोनी में तेंदुआ घुस जाने की खबर से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। कई लोगों ने मकानों की छत पर से इस तेंदुए के विडीयो भी बनाए। आसपास के लोगों ने कालोनी में तेंदुआ घुसने की सूचना वन विभाग को भी दी। सूचना पर वन विभाग के दो कर्मचारी मौके पर तो पंहुचे लेकिन कुछ ही देर बाद वहां से रवाना हो गए। जीआरपी और आरपीएफ के कर्मचारी भी मौके पर पंहुचे है। समाचार लिखे जाने तक तेंदुआ रेलवे कालोनी में ही घूम रहा है हांलाकि कुछ देर बाद वन विभाग कर्मचारियों की एक टीम के पिंजरा लेकर रेलवे कालोनी में पंहुचने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि तेंदुए को पकडने के प्रयास किए जा रहे है।
Share On Social Media