रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

वार्ड क्र. 23 स्थित सर्व समाज के मंदिरों के प्रतिनिधियों एवं रहवासियों की बैठक सम्पन्न

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 14-10-2023

रत्नमोती न्यूज डेक्स

नीमच। वार्ड क्र. 23 स्थित सर्व समाज के मंदिरों के प्रतिनिधियों एवं रहवासियों की बैठक शम्भू व्यायामशाला एवं बगीचा नं. 35 के पास, सेन समाज नारायणी माता मंदिर, नीमच पर रखी गई। जिसमें सर्व समाज के मंदिरों के प्रतिनिधि एवं स्थानीय रहवासी उपस्थित हुए। उक्त जानकारी देते हुए बालकिशन लखेरा, नरेन्द्र चांगल, प्रहलाद सुराह ने बताया कि बैठक में गत 12 सितम्बर को आयोजित बैठक अनुसार समिति गठित करने पर विचार विमर्श किया गया था, जिसके अन्तर्गत बैठक में समिति का नाम सनातन धर्म सेवा समिति रखने पर सर्वसम्मति से निर्णय हुआ। साथ ही वार्ड के रहवासियों एवं सभी मंदिरों के समाजों के आजीवन सदस्य बनाने पर भी सर्वसम्मति से निर्णय हुआ। समिति का गठन कर अध्यक्ष का निर्वाचन किया जाए एवं शम्भू व्यायामशाला के पास बगीचा नं.35 जो कि बरसों से वीरान पडा है, उसे सभी के सहयोग पुनः विकसित किया जाए। जिससे वार्ड क्र. 23 के रहवासियों एवं मंदिरों में पूजा-पाठ करने आने वाले श्रद्धालुओं को समय समय पर धार्मिक आयोजन व पूजा पाठ के लिए एक सुनिश्चित स्थान प्राप्त हो सके। बैठक में गोविन्द सुराह, घनश्याम सतोगिया, गोपाल भाटी, मनोज प्रजापति, श्रवण सुराह, भागचंद हिनवार,, भरत गहलोद, अमन दीवान, कन्हैयालाल प्रजापत सहित वार्ड क्र.23 के मंदिरों के प्रतिनिधि एवं गणमान्य रहवासी उपस्थित थे। उपस्थित सभी ने एक स्वर में कंधे से कंधा मिलाकर तन मन धन से सहयोग प्रदान करने का बीडा उठाया। बैठक पश्चात उपस्थित सभी ने पौधारोपण भी किया।
Share On Social Media