रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

ब्रांडेड कंपनी की महंगी सिगरेट चोरी करने वाला कुख्‍यात अंतर्राज्‍यीय व पेशेवर चोर गिरोह का मंदसौर पुलिस ने किया भंडाफोड़

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 13-10-2023

रत्नमोती न्यूज डेक्स

मंदसोर शहर के नई आबादी क्षैत्र स्थित होलसेल सिगरेट व्यापारी के गोदाम में हुई 40 लाख की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है । पुलिस ने शातिर अन्तराज्यि चोर गिरोह के 2 बदमाशो को गिरफ्तार किया है वही दो अन्य की तलाश है। पुलिस के मुताबिक बदमाश पहले भी 25 से अधिक चोरी की वारदातो को अंजाम दे चुके हैं । और ज्यादातर ब्रांडेड कंपनी की लाखों रुपये कीमती सिगरेट पर ही हाथ साफ करते थें । उसी की रेकी अनुसार बदमाशो ने मंदसोर शहर में वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस टीम ने राजस्थान के अलग - अलग जिलों में दबिश दी। बदमाश एक बार फिर चोरी की नियत से मध्यप्रदेश में घुसे लेकिन इस बार अपने मंसूबों को पुरा नही कर पाऐ ओर नीमच में मंदसोर पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गये ‌। *यह है पुरा मामला* मंदसोर एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया की शहर में विगत दिनांक 25 व 26 सितम्‍बर की मध्‍यरात्री को फरियादी होलसेल व्‍यवसायी राजमल पिता बाबूलाल गर्ग के सेकण्‍ड होम के पास स्थित गोदाम से लगभग 25 लाख रुपए कीमत की महंगी सिगरेट व तानसेन के कार्टून से भरी पिकअप अज्ञात चोरों द्वारा गोदाम का ताला तोड़कर चुराकर फरार हो गए थें । उक्त घटना की पतारसी व आरोपियों की धरपकड़ हेतु अलग-अलग पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में टीमों का गठन कर टीमें रवाना की गई । उक्त घटना रात्रि के अंधेरे में घटित होकर आरोपियों द्वारा कोई भी सुराग नहीं छोड़ा गया था जो पुलिस के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती घटना की पतारसी के संबंध में स्पष्ट रूप से बनी हुई थी । बिना किसी ठोस आधार के पुलिस टीम के द्वारा अपने प्रयास प्रारंभ करते हुए घटना स्थल से शुरुआत की गई । घटना दिनांक से लेकर लगभग 15 दिनों तक पुलिस टीमों के द्वारा हर दिशा में अपनी व्यावसायिक दक्षता कार्य कुशलता व तकनीकी कौशल के आधार पर विशेष व हर संभव प्रयास किये गए । चूंकी आरोपी कुख्यात पेशेवर अंतर राज्यीय गिरोह के सदस्य होने से अपने पेशे में परीपूर्ण रूप से माहीर होकर पूर्णत: अभ्‍यस्‍त हैं । पेशेवर आरोपियों द्वारा अपराध की पतारसी के संबंध में कोई भी सुराग को नहीं छोड़ा गया एवं अपनी पहचान को भी पूर्ण रूप से छुपाए रखा । पुलिस टीम के द्वारा अपना हौसला ना हारते हुए लगातार चुनौती को स्वीकार कर आरोपियों की रेकी करते हुए कार्य कुशलता वह कुशल जनसंपर्क के आधार पर आरोपीयो को पुन: अगली वारदात में स्‍वयं की इटियोस कार से रेकी करते हुए जाते समय कूशल घेराबंदी कर योजनाबद्ध तरीके से धरधबोचने में सफलता हासिल की‌ । पकड़ाए दो आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों द्वारा उक्त घटना कारित करना स्वीकार करने पर आरोपियों को हिरासत में लेकर मन्‍दसौर लाया गया । आरोपियों की निशान देही से चोरी की वारदात में चुराया गया कुछ मश्रुका व पिकअप वाहन बरामद किया गया । *ब्रांडेड कंपनी की लाखों रुपये कीमती सिगरेट चुराते थें बदमाश* कुख्यात अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सरगना कजोड़ उर्फ रूडमल एक पेशेवर अपराधी होकर एक गिरोह संचालित करता है, जिसमें हर बार अलग-अलग सदस्यों को साथ लेकर आईटीसी कंपनी की महंगी सिगरेट के गोदाम की जानकारी प्राप्त कर घटना के पूर्व रैकी कर गोदाम को निशाना बनाते हैं । चुराई गयी सिगरेटों को अपने क्षेत्र में अन्य लोगों को बेच देते हैं । आरोपी पेशेवर अपराधी होकर लगभग 25 से ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुके हैं तथा संपूर्ण भारतवर्ष के कंई भाग में घटना कारित कर अपने पेशे में पूर्णत: अभ्‍यस्‍त हो चुके हैं । यह पेशेवर आरोपी वारदात के समय तथा वारदात के पूर्व रैकी करते समय एवं वारदात के बाद में कोई भी सुराग नहीं छोड़ते हैं तथा अपनी पहचान को हमेशा गुप्त रखते हुए वारदात को अंजाम देते हैं ताकि पुलिस उन तक पहुंच ना सके । लेकिन मंदसोर पुलिस ने लगभग 600 किमी की दूरी तय कर आरोपियों को गिरफ्तार कर मश्रूका बरामद करने में सफलता हासिल की‌ । पुलिस ने रुडमल उर्फ कजोड़ पिता रामू राम जाट उम्र 38 साल निवासी हिरनोदा थाना फुलेरा जयपुर हाल मुकाम ओम वाटिका सिरसी रोड जयपुर, रामकिशन उर्फ किशन पिता मांगीलाल गुर्जर उम्र 20 साल निवासी ग्राम महेश वास भंडे बालाजी के पास थाना जोबनेर जयपुर ग्रामीण राजस्थान को गिरफ्तार किया वहीं गोपाल पिता बोदू राम निठारवाल जाति जाट निवासी जाना बाबा की ढाणी समालपुरा थाना फुलेरा जयपुर ग्रामीण, नरेंद्र पिता प्रभु सिंह राजपूत निवासी डिंडा थाना फुलेरा जयपुर ग्रामीण की तलाश की जा रही है । पुलिस ने बदमाशो से बिना नंबर की सिल्वर रंग की टोयोटा इटिओस कार कीमती 7 लाख, पिकअप क्रमांक एमपी 14 जेसी 0462 किमती 800000, 2 लिबर्टी कार्टून किमती 1 लाख 50 हजार , 4 तानसेन के कट्टे किमती 85000 रूपये कूल किमती 17लाख35 हजार जप्त किए ।
Share On Social Media