रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

यातायात सूबेदार सोनू बडगूजर्र द्वारा विशेष अभियान के तहत शहर में संचालित स्कुली बसों को किया गया चैक पढे खबर

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच - जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सूबेदार सुश्री सोनु बडगुर्जर थाना प्रभारी यातायात द्वारा अपनी टीम के साथ शहर में संचालित स्कुली बसों को चैक किया गया जिसमें बस चालको को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये निर्देशो को पालन करने की समझाईश दी गई तथा स्कुली बसों में बच्चे होने के कारण 04 स्कुली बसों के कागजात चेक कर मोटर व्हीकल पंचनामा बनाया गया तथा चालको को बच्चो को घर छोडने के पश्चात थाने आने की समझाईश दी गई एवं चालको द्वारा बसों के संपूर्ण कागजात पेश करने के पश्चा्त ही आगे कार्यवाही की जायेंगी । उक्त कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी । आज थाना यातायात द्वारा 25 चालन बनाया जाकर 14800 रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया नोटः- यातायात पुलिस आम जनता से अपील करती है कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें अन्यथा आपके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है।
Share On Social Media