रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

नीमच के राजा किलेश्वर प्रजा का हाल जानने के लिए शहर में करेंगे भ्रमण — श्री किलेश्वर महादेव की शाही सवारी 21 अगस्त को निकलेगी, उमडेगा जनसैलाब

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच। नीमच के राजा के रूप में प्रसिद्ध चमत्कारिक श्री किलेश्वर महादेव की शाही सवारी इस वर्ष खास अंदाज और विशाल आकार में 21 अगस्त को निकलेगी। शाही सवारी को लेकर बीते एक माह से जोर—शोर से तैयारियां चल रही है। युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा ने तैयारियों की कमान अपने हाथों ले रखी है और पूरे जिलेभर के हजारों भक्त शाही सवारी में उमडेंगे, जगह—जगह शाही सवारी का स्वागत विभिन्न समाजसेवी संगठनों ने रखा है वहीं दूसरी और शाही सवारी में आकर्षक झाकियां और भगोरिया नृत्य सहित कई कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इस वर्ष उज्जैन के महाकांल की तर्ज पर चमत्कारिक स्थल श्री किलेश्वर महादेव की शाही सवारी निकलेगी। श्री किलेश्वर महादेव मंदिर पर सावन माह के दौरान हजारों भक्त दर्शन करने के लिए उमड रहे है। मंदिर अति प्रचानी है और शिवलिंग के दर्शन मात्र से ही भक्तों के कष्ट दूर होते है और उनकी मनचाही मुरादें पूर्ण होती है। नीमच ही नहीं बल्कि देश के कौने—कौने में श्री किलेश्वर महादेव के भक्त है, भोलेनाथ के प्रति गहरी आस्था कोसो दूर होने के बाद ही उन्हें खींचे चली आती है। इस वर्ष सावन माह के उपलक्ष्य में निकलने वाली शाही सवारी ऐतिहासिक रहेगी,शाही सवारी में एक से एक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां रहेगी। पूरा शहर भोलेनाथ की भक्ति में झूम उठेगा। युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा शाही सवारी को चार चांद लगाने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे है, पूरा शहर होर्डिंग्स से पट गया है। 21 अगस्त सोमवार को शाम चार बजे श्री अग्रसेन वाटिका से शुरू होगी, जाजू बिल्डिंग, घंटाघर, फव्वारा चौक, कमल चौक, फोर जीरो, विजय टॉकिज से सीआरपीएफ रोड होते हुए श्री किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर पहुंचेगी, जहां पर शाही सवारी का समापन होगा
Share On Social Media