रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

भोपाल डीसीपी बने श्री कनेश को पत्रकारों ने दी भावपूर्ण विदाई -कनेश ने कहां, नीमच को कभी नहीं भूल पाऊंगा

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच। कानून व्यवस्था में सुधार, अपराधों पर लगाम कसने और जिले में पदस्थ हर छोटे बड़े पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के सहयोगी एएसपी सुंदर सिंह कनेश आईपीएस बनने के बाद राजधानी भोपाल की नगरीय पुलिस प्रणाली में डीसीपी के रूप में सेवाएं देंगे। स्थानांतरण पर नीमच जिला प्रेस क्लब द्वारा गरिमामयी कार्यक्रम में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। एएसपी सुंदर सिंह कनेश के स्थानांतरण पर नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर के नेतृत्व में जिला पुलिस कंट्रौल रूम पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमे अध्यक्ष गुर्जर, पूर्व अध्यक्ष परिहार और वरिष्ठ पत्रकार सोनू खंडेलवाल सहित अन्य पत्रकार साथियों ने एएसपी कनेश के कार्यकाल को लेकर अपने-अपने विचार साझा किए। बाद में बारी-बारी से सभी ने उन्हें पुष्पाहार पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर विदाई देने के साथ ही पदोन्नति की बधाईयां भी दी। कार्यक्रम को नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि, श्री कनेश का तीन वर्ष का कार्यकाल यादगार रहा। इन्होंने यहां रहते हुए कई उपलब्धियां हासिल की, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। पूरे प्रेस क्लब की और से श्री गुर्जर ने अपनी शुभकामनाएं भी इस अवसर पर दी। वहीं नीमच जिला प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष विष्णु परिहार ने कहा कि, ऐसे अधिकारी कम ही होते है, जो एक स्थान पर रहकर बैहतरीन सेवा भी देते है, और उसी सेवा का प्रतिफल भी उन्हें लगातार इस रूप में मिलता है कि, पुलिस विभाग के जो श्रेष्ठ अवॉर्ड है, वह सभी उन्हें नीमच में रहते हुए हासिल हुए। यह हमारे लिए भी गौरव का विषय है, और उनके स्वयं के लिए भी। वरिष्ठ पत्रकार विवेक खंडेलवाल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए एएसपी सुंदर सिंह कनेश के नीमच सेवाकाल के दौरान प्राप्त की गई उपलब्धियां जैसे रूस्तम अवॉर्ड, राष्ट्रपति अवॉर्ड, डीसीसीआर अवॉर्ड, आईपीएस अवॉर्ड और अब राजधानी भोपाल में पदोन्नत होकर डीसीपी पद पर पदोन्नत होने के बारे में साथियों को बताया। बघाना थाना प्रभारी अजय सारवान ने कहां कि, साहब से मैं सेवाकाल के पहले दिन से ही जुड़ा हुआ हूं... हमेशा से ही उनका सहयोग और प्रेम मुझे मिला। नीमच में भी तीन वर्ष के कार्यकाल में मैरे साथ ही पूरे विभाग के साथ आपका सहयोगात्मक व्यवहार रहा। कई लॉ एंड ऑर्डर की स्थितियां जिले में बनी। जिन्हें साहब ने अपने कुशल नेतृत्व से नियंत्रण में किया। हमे भी ऐसे मौकों पर उनका पूरा सहयोग मिला, और यह अपेक्षा ही नहीं विश्वास भी है कि, आगे भी ऐसे ही उनका प्रेम और सहयोग मिलता रहेगा। कार्यक्रम के दौरान एएसपी सुंदर सिंह कनेश ने कहां कि, मीडिया को सदैव सतर्क व न्यूज में फरियादी पक्ष का बयान समान रखना चाहिए, जो भविष्य में समाचार के लिए रिकॉर्ड के रूप में उपयोगी होता है। नीमच जिला प्रेस क्लब द्वारा मुझे जो सम्मान दिया गया। उसको पाकर मैं अभिभूत हूं.... आपके साथ बिताएं तीन साल 1 महिना 15 दिन मैं कभी भी भूला नहीं पाउंगा। आपने अपने सेवाकाल के दौरान हुए कई स्मरण बताए। गौरतलब है कि, एएसपी सुंदर सिंह कनेश को नीमच जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की कमान संभाले करीब 3 साल 1 महिना और 15 दिन पूरे हो गए। इस बीच उनका कार्यकाल बैमिसाल तो रहा ही है। साथ ही उनके नेतृत्व में नीमच जिले में बेहतर पुलिसिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं में भी काफी हद तक सुधार हुआ। इनता ही नहीं, उनके नेतृत्व में जिले के थानों की पुलिस टीमों ने कई तरह के अपराधों पर लगाम भी कसी, और पुलिस अधिकारियों के साथ जवानों ने पुलिस की छवि को साफ-सुथरा रखने की सीख भी कहीं ना कहीं ली। नीमच जिले में पदस्थ रहते हुए एएसपी कनेश को कई अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। अब पुलिस मुख्यालय द्वारा उन्हें एसपी बनाया गया। अपने आने वाले समय में वह भोपाल में पदस्थ होकर अपनी सेवाएं देंगे। *पत्रकार साथी की माताजी के निधन पर मौन श्रद्धांजलि दी-* एएसपी कनेश के उक्त विदाई कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार मुकेश सहारिया के जरिये पत्रिका समाचार पत्र के रिपोर्टर वीरेन्द्र सिंह राठौर की माताजी के दुखद निधन की सुचना भी मिली। इस पर एएसपी कनेश सहित सभी पत्रकार साथियों ने दो मिनट का मौन रख वीरेन्द्र राठौर की माता को श्रध्दांजलि अर्पित की। *यह पत्रकार साथी मौजूद-* विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष ललित सिंह चुंडावत, कोषाध्यक्ष श्याम सारडा, सह सचिव मुकेश शर्मा, विधिक सलाहकार भारत सिंह सोलंकी, पूर्व अध्यक्ष हरिश अहीर, दिनेश नलवाया, महेन्द्र उपाध्याय, प्रीतेश सारडा, मनीष कौशल, सोनू चौहान, शैतान कच्छावा, संदीप शर्मा, प्रथम सिंह, कपिल नागदा, विकास राव शिन्दे, अभिषेक शर्मा, नवीन नागदा और आशीष शर्मा सहित कई पत्रकार साथी मौजूद रहें। वहीं परमजीत सिंह फौजी, नरेन्द्र नागदा और श्याम आशर्मा सहित अन्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए, वही आभार सचिव मनीष चांदना ने माना ।
Share On Social Media