रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

पालसोड़ा स्कूल में हरियाली अमावस्या को किया पौधे वितरण व पौधे की सुरक्षा का संकल्प दिलाया

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

पालसोड़ा (समरथ सेन)17जुलाई सोमवार को हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर विभिन्न प्रजाति के पौधारोपण,पौधे वितरण कार्यक्रम रेतम शिक्षण समिति द्वारा संचालित शारदा विधा मन्दिर स्कूल पालसोड़ा छात्र –छात्राओं शिक्षको के द्वारा वितरण, रोपण आयोजित किया गया इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य राजेंद्र पाटीदार ने बताया कि हरियाली अमावस्या अवसर पर स्कूल विधार्थी शिक्षक द्वारा पौधे वितरण किए गए बच्चो की सुरक्षा करने की शपथ दिलाई गई है प्राचार्य बताया कि व्यक्ति को सुख और समृद्धि लाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।जिसके कारण कहीं कहीं पर अत्यधिक वर्षा और कहीं पर सूखे की स्थिति निर्मित हो रही है। इसका एकमात्र समाधान पौधारोपण ही है। आज हम मंगल पर जीवन खोजने की और अग्रसर है, किंतु हमें इस बात पर अधिक ध्यान देना होगा की हमारे जीवन में मंगल है या नहीं, धरती पर जितने अधिक वृक्ष रहेंगे, उतना ही अधिक वातावरण संतुलित रहेगा ओर चारों ओर मंगल ही मंगल होगा। इस अवसर पर विद्यालय छात्र,शिक्षक श्रीमान प्रधानाध्यपक राजेंद्र पाटीदार ,रामेश्वर पाटीदार,राहुल जाट, उषा राठौर, सुनीता पाटीदार, सुनीता राठौर और भी शिक्षिकाए उपस्थित थे।
Share On Social Media