रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

भादवामाता मंडल के ग्राम पंचायत सावन में किया विधायक ने 12,लाख की सड़क का भूमि पूजन।

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

पलसोड़ा-(समरथ सेन)आज भाजपा भादवामाता मंडल के ग्राम पंचायत सावन में 12लाख की सुदूर सड़क का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीमच विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री दिलीप सिंह जी परिहार भादवा माता मंडल के अध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह सिसोदिया ,जनपद सदस्य एवं सभापति प्रहलाद जी भट्ट सांसद प्रतिनिधि श्री सत्यनारायण गोयल भादवा माता मंडल के महामंत्री एवं सरपंच प्रतिनिधि नवल कृष्ण सुरावत ग्राम पंचायत सावन के सरपंच जीवन जी माली एवं पदाधिकारी ग्राम वासियों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया तत्पश्चात स्वागत भाषण ग्राम पंचायत सरपंच जीवन माली ने दिया। मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह सिसोदिया ने उद्बोधन देते हुए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार एवं विधायक जी द्वारा किए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला मुख्य अतिथि के तौर पर अपना उद्बोधन देते हुए क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने कहां की ग्राम पंचायत सावन में भाजपा सरकार में अनेकों विकास कार्य की हुए हैं* *आज प्रदेश भर में विकास पर्व मनाया जा रहा है इसी के अंतर्गत आज ग्राम सावन में 12 लाख की सुदूर सड़क और भादवा माता जी मुख्य मार्ग से अमृतसरोवर तक पहुंच मार्ग लगभग 4 का लोकार्पण होने जा रहा है इसके लिए ग्राम वासियों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भाजपा सरकार जो कहती है वह करती है हमने 15 महीने की कांग्रेश सरकार देखी है* *जिसमें जनता का शोषण और दलाली पर्वती के लोग सक्रिय हो गए थे जिसमें कमीशन खोरी होने लगी वह जनता विधानसभा क्षेत्र वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा हमने आपके भादवा माता मंडल में सभी ग्राम पंचायतों में विकास कार्य में कोई कमी नहीं आने दी सड़क निर्माण हो सीसी निर्माण हो हर प्रकार के कार्य हुए हैंकार्यक्रम का संचालन मोहन शर्मा ने किया कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का एवं ग्राम पंचायत वासियों का आभार कुशल पाटीदार ने माना कार्यक्रम की उक्त जानकारी राजीव गरासिया मीडिया प्रभारी भादवा माता मंडल ने दी।*
Share On Social Media