रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

डॉ. प्रेरणा ठाकरे को इस वर्ष का स्वर्णाक्षर सम्मान - केरला स्टोरी के लेखक के आतिथ्य में आज इंदौर में समारोह

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच। कवि सम्मेलन शताब्दी वर्ष के निमित्त मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा हिन्दी कवि सम्मेलन परम्परा के महनीय हस्ताक्षरों को स्वर्णाक्षर सम्मान प्रदान किया जाता है। इस श्रृंखला में नीमच की ख्यात कवयित्री डॉ. प्रेरणा ठाकरे को इस बार का स्वर्णाक्षर सम्मान प्रदान किया जा रहा है। मातृभाषा उन्नयन संस्थान और डॉ. कुंवर बैचेन स्मृति न्यास ऑस्ट्रेलिया के संयुक्त तत्वावधान में आज 1 जुलाई शनिवार को शाम 4 बजे इन्दौर प्रेस क्लब के सभागार में यह सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि केरला स्टोरी के लेखक सूर्यपाल सिंह, विशिष्ट अतिथि इन्दौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी, मोयरा समूह के निदेशक संदीप जैन, मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' मौजूद रहेंगे। ज्ञात हो कि वर्ष 2020 से आरम्भ स्वर्णाक्षर सम्मान से अब तक शीर्ष रचनाधर्मी सर्वश्री संतोष आनन्द दिल्ली, सत्यनारायण सत्तन इन्दौर, ओमपाल सिंह नीडर फ़िरोज़ाबाद, शशिकान्त यादव देवास, हेमंत श्रीमाल उज्जैन, प्रकाश पटेरिया छतरपुर व दिनेश दिग्गज उज्जैन सम्मानित हो चुके हैं। इसी कड़ी में नीमच निवासी लेखिका डॉ. प्रेरणा ठाकरे को यह सम्मान दिया जा रहा है। डॉ ठाकरे देश की ख्यातनाम कवयित्री है, जो हज़ारों कवि सम्मेलनों में कविता पाठ करके नीमच का गौरव बढ़ाती रही हैं। देश के शीर्षस्थ कवियों में उनका नाम शुमार है। डॉ प्रेरणा की अब तक काव्य, गद्य और उपन्यास स्वरूप में 6 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।
Share On Social Media