रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर ने मंदिर निर्माण का लिया जायजा, विश्व पटल पर मां भादवामाता मंदिर की पहचान दिलाने के लिए जुटे भक्त पढ़े खबर

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच। मालवा की वैष्णोदेवी के नाम से प्रसिद्ध मां भादवामाता की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है, देश के हर कौने में माताजी के भक्त है, विश्व स्तर पर माताजी के मंदिर का ढंका बजे, इसके लिए नीमच के प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर ने बीडा उठाया है और वे जी जान से माताजी के सेवा में जुटे हुए है। समाजसेवी श्री अरोरा दिव्य मंदिर निर्माण में बडा योगदान रहे है, मंदिर निर्माण में करीब पांच करोड रूपए की राशि खर्च होगी, श्री अरोरा द्वारा मुख्य मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है। मंदिर में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहे, इसके लिए इंजीनियर और अफसरों के साथ बैठक का दौर जारी है। गत दिवस श्री अरोरा ने दिव्य मंदिर निर्माण का निरीक्षण किया। दिव्य मंदिर निर्माण का नक्शा गुजरात की प्रसिद्ध आर्किटेक वर्षा बेन द्वारा तैयार किया गया है, मंदिर की डिजाईन अपने आप में अलग है, ऐसा मंदिर आपको कहीं पर नजर नहीं आएगा। श्री अरोरा ने इंजीनियर को निर्देश दिए कि वे मंदिर निर्माण में किसी भी प्रकार की कंजूसी नहीं बरते। दिव्य मंदिर देशभर में अपनी अमिट छाप छोडेगा। माताजी निर्माण में दर्जनों मजदूरी और इंजीनियरों की टीम जुटी हुई है।
Share On Social Media