रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

भागवत कथा के दौरान जन्मे किशन कन्हैया, हुई महाप्रसादी - नंदलाल के जयकारों से गूंज उठा पांडाल

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच। ग्राम नवलपुरा में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। नागदा-मेनारिया परिवार द्वारा आयोजित इस भागवत का सोमवार को चौथा दिन था। भगवताचार्च पूजा मेनारिया (जावदा राज.) द्वारा भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है। इस दौरान भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण का जन्म हुआ तो श्रद्धालुओं ने "नंदलाला और जय कन्हैयालाल की" के जयकारे लगाए। इससे पूरा पंडाल गुंजायमान हो उठा। भगवान के जन्म पर महाआरती कर महाप्रसादी ग्रहण की और सभी ने खुशियां मनाई। साथ ही भगवान नंदलाल के दर्शन करने का सौभाग्य भी धर्मप्रेमी जनता ने प्राप्त किया। कथा में समुन्दर मंथन, राम कथा, भक्त प्रहलाद चरित्र सहित अन्य प्रसंग संगीतमय रूप में बताए। ज्ञात हो कि उक्त कथा का "सत्संग चिंतन" यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण भी किया जा रहा है।
Share On Social Media