रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

आत्महत्या प्रकरण में फरार आरोपी पंचायत सचिव ग्राम दौलतपुरा प्रेमचंद माली गिरफ्तार

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच - अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जावद निरीक्षक नरेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम जावद द्वारा दिनांक 25.04.2023 को मृतक धनराम धनगर द्वारा आत्महत्या प्रकरण में मृतक को आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करने वाले फरार दौलतपुरा पंचायत सचिव प्रेमचंद माली को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटना का संक्षिप्त विवरण - मृतक धनराज के परिजनों ने थाना जावद पर सूचना दी कि धनराज धनगर की मृत्यु जहरीला पदार्थ खाने से दौरा में इलाज जिला अस्पताल नीमच में हो गई है सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर नीमच व जावद के पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल नीमच पहुंचे जहां तत्काल मर्ग क्रमांक 22/23 धारा 174 जा.फौ.का कायम कर मर्ग की प्रारंभिक जांच कर परिजनों के कथन लेकर साक्ष्य संकलित किए गए एवं मृतक का शव परिक्षण कराया गया ।मृतक द्वारा मृत्यु के पूर्व वीडियो बनाकर वायरल कर अनावेदक प्रेमचंद्र पिता बाबूलाल माली निवासी अठाना (सचिव दौलतपुरा पंचायत जाट) पर खेत खरीदने के नाम पर 25-30 लाख रुपये लेकर मृतक से धोखाधड़ी करना पाया गया।प्रथम दृष्ट्या आरोपी द्वारा रुपए वापस ना देने से प्रताड़ित होकर मृतक द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करना पाया गया इस पर तत्काल आरोपी प्रेमचंद माली के विरुद्ध अपराध क्रमांक 151 धारा 306 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमें गठित कर भेजी गई थी। जिन्होंने मध्यप्रदेश व राजस्थान में प्रेमचंद के सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी सायबर सेल व मुखबिर तंत्र के सहयोग से 26 अप्रैल 2023 को देर रात प्रेमचंद माली को कनेरा घाट से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। *सराहनीय भूमिका* - उक्त महत्वपूर्ण सफलता में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक नरेंद्र सिंह ठाकुर, सउनि विरेंद्र सिंह बिसेन, प्र.आर. सौरभ सिंह ,प्र.आर. शैलेन्द्र सिंह, आर.रविन्द्र पाटीदार, आर.संतोष, आर. प्रह्लाद जाट, महिला आर. कांता गरवाल एवं सायबर सेल से प्रआर प्रदीप शिन्दें, आर. लखन प्रताप सिंह एवं आर. कुलदीप सिंह की सराहनीय भुमिका रही।
Share On Social Media