रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

सम्मान पाते ही छलक पड़े आंसू, बांछड़ा समाज की प्रतिभाओं को विहिप ने किया सम्मानित

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच - साहब हम कितना भी पढ़ लिख ले अच्छी नौकरियों पर चले जाएं, अच्छा काम करें लेकिन आज भी दूसरे समाज वाले हमें हीन भावना की नजरों से देखते हैं, लेकिन आपके विश्व हिंदू परिषद ने हमें इस लायक समझा, हमें अपने बीच बिठाया सम्मान किया, आज का दिन हम कभी नहीं भूलेंगे, यह कहते हुए बांछड़ा समुदाय से आने वाली प्रतिभावान बालक बालिकाओं की आंखों में आंसू आ गए । दरअसल देश में अब जात पात की भावना तो खत्म होती जा रही है लेकिन एक समुदाय ऐसा है जिसे आज भी हीन नजरों से देखा जाता है । बांछड़ा समुदाय से आने वाले लोगों को समाज में सम्मान नहीं मिलता चाहे उनमें कितनी ही प्रतिभा हो लेकिन बांछड़ा समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने का अनूठा प्रयास विश्व हिंदू परिषद नीमच प्रखंड ने किया । डॉक्टर अंबेडकर जयंती पर विश्व हिंदू परिषद नीमच प्रखंड द्वारा बांछड़ा समाज से आने वाली 100 से अधिक प्रतिभाओं को दुपट्टा उड़ा कर प्रशंसा पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया । जानकारी देते हुए विहिप जिला मंत्री कैलाश मालवीय ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने जीवन भर पिछड़े हुए दलित समाज को मुख्यधारा में लाने और जातिगत भेदभाव को दूर करने के लिए काम किया प्रतिफल स्वरूप आज सामाजिक दृष्टिकोण में काफी सुधार आया है उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए आज विश्व हिंदू परिषद नीमच प्रखंड ने बांछड़ा समुदाय बाहुल्य रहवासी क्षेत्र मैं पहुंचकर बांछड़ा समुदाय से आने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया । बांछड़ा समुदाय में ऐसी कई प्रतिभाएं हैं जो कुरीतियों की अपेक्षा, शिक्षा, नोकरी, खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन कर रही है, ऐसी ही प्रतिभाओं को विश्व हिंदू परिषद द्वारा नीमच मनासा रोड पर स्थित नीलकंठ गांव में नीलकंठ महादेव मंदिर के मुख्य द्वार के सामने राम रसोड़ा परिसर में दुपट्टा उड़ा कर प्रशंसा पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया ।
Share On Social Media