रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

डॉ वधवा की स्मृति में आयोजित हुआ महिला सुरक्षा कराते प्रशिक्षण शिविर अंचल के लिए एक प्रशंसनीय पहल - डॉ ममता खेड़े

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच - अंचल के प्रख्यात डॉक्टर स्वर्गीय सुभाष वधवा की स्मृति में आयोजित हुए महिला सुरक्षा कराते प्रशिक्षण शिविर का समापन स्थानीय सेवा भारती कन्या छात्रावास में हुआ । महिला दिवस के उपलक्ष में शुरू हुए प्रशिक्षण के समापन समारोह में नीमच अनुविभागीय अधिकारी डॉक्टर ममता खेड़े, समाज सेविका श्रीमती अर्पिता मित्तल, सेवाभारती अध्यक्ष एवं सचिव ओम जी एवं सुनील जैन के साथ डॉ. उषा वधवा, डॉ. स्वप्निल वधवा, डॉ. स्वाति वधवा उपस्थित रहे। डॉक्टर ममता खेड़े एसडीएम ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण एवं सुरक्षा हेतु कराते प्रशिक्षण का जो आयोजन वधवा परिवार और मीरा थापा द्वारा किया गया वह काफी प्रशंसनीय है । भविष्य में भी यदि इस तरह की कोई आयोजन होते हैं तो वह मैं अपनी ओर से भी सहयोग प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहूंगी । कार्यक्रम में सुनील जैन ने बताया कि स्वर्गीय डॉक्टर सुभाष जी वाधवा सदैव ही सामाजिक कार्यों के लिए तत्पर रहते थे एवं मुनि के संस्कारों को जारी रखते हुए आगे बढ़ाते हुए उनके सुपुत्र डॉ स्वप्निल वधवा एवं उनके परिवार द्वारा यह अनोखी पहल की गई है जिसमें एक नई सोच व नए संदेश के साथ कन्याओं को आत्मविश्वास के साथ स्वयं की सुरक्षा करने हेतु कराटे का ट्रेनिंग दी गई। कार्यक्रम में छात्रावास की बालिकाओं द्वारा पिछले दिनों सीखे गए हुनर की प्रस्तुति भी दी गई। मंदसौर जिले के संघ सेवा प्रमुख एवं नीमच सेवा भारती के सदस्य नारायण राठौर ने अंत में उद्बोधन देते हुए बच्चों को आगे उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया एवं अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
Share On Social Media