रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

नीमच मैं अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन - निकली शोभायात्रा देखने को उमड़ा जनसैलाब पढ़े खबर

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच- शहर में अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन का 10 दिवसीय आयोजन हो रहा है इसी के तहत शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें फिल्मी गीतों पर किन्नर जमकर थिरके शोभा यात्रा को देखने जनसैलाब उमड़ पड़ा इस दौरान शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत कर लगोने सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया किन्नर महासम्मेलन में भाग लेने दलोदा से आई हसीना भगवान ने बताया कि देश और प्रदेश की सुख शांति और समृद्धि के लिए नीमच के सुंदरम मैरिज गार्डन में अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन का 10 दिवस का आयोजन किया जा रहा है सम्मेलन में विभिन्न कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को शहर के घंटाघर के समीप नरसी मंदिर पर चाक पूजन कार्यक्रम किया गया इसके बाद कलश शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई किन्नर महासम्मेलन आयोजन स्थल सुंदरम मैरिज गार्डन पर संपन्न हुई शोभायात्रा देखने उमड़ी भीड़ सड़क हुई जाम शहर के जिस मार्ग से शोभायात्रा निकली वह मार्ग जाम हो गया कारण यह था की किन्नर समुदाय की शोभायात्रा को देखने भीड़ उमड़ पड़ी इस दौरान विभिन्न सामाजिक राजनीतिक संगठन में के साथ ही शहर के नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर और जलपान से शोभा यात्रा का स्वागत किया शोभायात्रा के दौरान किन्नर समुदाय की युवा किन्नरों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत देकर आमजन को मंत्रमुग्ध कर दिया देश के विभिन्न राज्यों से नीमच पहुंचे किन्नर समाज जन किन्नर सुनीता दीदी व नीलम दीदी ने बताया कि किन्नर महासम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से आमंत्रित किन्नर मेहमान भाग लेने आ रहे हैं नीमच में शुक्रवार को किन्नर समुदाय की शोभायात्रा में नीमच की जनता वह जवानों ने बहुत प्यार और स्नेह लुटाया जिसके लिए किन्नर समुदाय जनता का आभारी है हमारा काम लोगों को दुआ देने का है ऊपर वाले को यही कामना करते हैं कि नीमच शेत्र में अमन-चैन कायम रहे और यहां के रहवासियों के सुख समृद्धि में कोई कमी नहीं आए किन्नर सुनीता दीदी और नीलम दीदी ने बताया कि आयोजन के मुख्य रूप से अनीता दीदी मंदसौर नीमच की गद्दी पर विराजित ज्योति बुआ समाजसेवी हसीना बुआ दलौदा बबीता बुआ गौतमपुरा किरण बुआ ब्यावर रीटा बुआ पाली हाजी पूजा बुआ भोपाल हाजी नीतू भुवा भरतपुर हाजी श्री बुआ जयपुर राजकुमारी बुआ परबतसर चांदनी बुआ अशोकनगर जूली बुआ प्रतापगढ़ प्रणाम बुआ बदनावर नीलोफर बुआ कपासन समेत बड़ी संख्या में देश के विभिन्न राज्यों से आए किन्नर समाज जन में भाग ले रहे हैं
Share On Social Media