रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी में सम्मानित हुए सत्येन्द्रसिंह राठौड़, मिला ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंज मेकर-2023 अवार्ड

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच। राष्ट्रहित फाउंडेशन ट्रस्ट, बीकानेर , राजस्थान द्वारा "सेव द ह्यूमैनिटी" थीम पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संघोष्ठी में ब्लड डोनेशन, ऑर्गन डोनेशन, मदर मिल्क डोनेशन, हेयर डोनेशन, टाइम बैंक, देहदान,अन्न बैंक, पर्यावरण आदि विषयों पर विशेषज्ञों के द्वारा अपना व्याख्यान दिया गया। इस अन्तराष्ट्रीय संघोष्ठी में - दुबई, बहरीन, कुवैत, मस्कट, नेपाल, भूटान, ओमान, अरब अमीरात, यूक्रेन, शारजहां अन्य 20 देशों से प्रतिनिधि आये थे, साथ ही देश के सभी राज्यों से विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देश के 780 जिलों से तकरीबन 500 आमंत्रित प्रतिनिधि एकत्रित हुए। जिनके द्वारा इस संघोष्ठी में हिस्सा लिया गया और अपने विचार रखे । संघोष्ठी में रक्तदान व थैलेसीमिया के क्षेत्र में विगत 30 वर्षों से कार्य करने, रक्तदान की अलख जनमानस में जगाने और थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के सेवार्थ कार्य करने पर नीमच के थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी के, सत्येन्द्रसिंह राठौड़ को रविन्द्र भवन बीकानेर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संभागायुक्त डॉ नीरज के पवन, सेना मेडल सम्मानित कर्नल हेम सिंह शेखावत, कारगिल योद्धा सेना नायक श्री दीपचंद एवं काशिपीठ के पंडित रत्न श्री वशिष्ठ जी महाराज एवं रुद्रनारायण पादचार्य हैदराबाद के करकमलों से अंतराष्ट्रीय मंच पर "ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंज मेकर-2023" अवार्ड से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि सत्येन्द्रसिंह को इसी सेवा क्षेत्र थैलेसीमिया मुक्त मानव समाज का उद्देश्य लेकर सतत सेवा कार्य करने के चलते पूर्व में 3 राज्य स्तरीय सम्मान रतलाम,जबलपुर,कोटा में और 5 राष्ट्रीय सम्मान, रोहतक, कोटा, जबलपुर, अहमदाबाद में और कोलकाता में मानव रत्न की उपाधियां प्राप्त हो चुकी है। सत्येंद्र सिंह पूर्व में नीमच व जावद में थेलेसिमिया जागरूकता के लिए मैराथन का आयोजन भी कर चुके ही साथ ही प्रति वर्ष थैलीसीमिया जागरूकता एवं एच एल ए जांच शिविर का आयोजन भी करते हैं श्री राठौर की प्रेरणा से अभी तक 5 बच्चो का बोन मैरो ट्रांसफर भी हो चूका है वो बच्चे अभी पूर्णतः स्वस्थ्य है। उनके द्वारा प्रति माह थेलेसिमिया से पीड़ित बच्चो के लिए ब्लड की व्यवस्था की जाती है। श्री राठौर द्वारा पीड़ित मानवता के लिए किए जा रहे इन काम के लिए तथा राष्ट्रहित फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किए जाने पर क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा मंदसौर स्थित कार्यालय पर सादे समारोह में सम्मानित कर नीमच ,मंदसौर का नाम रोशन करने के लिए बधाई, शुभकामनाए प्रेषित की। श्री राठौर को सम्मनित होने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, मित्रो, समाजजन, परिजन, इस्ट मित्रो,थेलेसिमिया समाज में हर्ष व्याप्त होकर बधाई शुभकामनाए प्रेषित की है।
Share On Social Media