रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

27वें रंग रंगीले फाग महोत्सव का आगाज 3 मार्च से- 3 को निकलेगी शोभायात्रा, 5 को होगी विराट भजन संध्या

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच । श्री खाटू श्याम मित्र मंडल नीमच के तत्वावधान में आयोजित 27 वें रंग रंगीले फाग महोत्सव का आगाज 3 मार्च से होगा, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। 3 मार्च को लाव लश्कर के साथ बाबा श्याम नगर भ्रमण करेंगे और भक्तों को दर्शन देंगे तथा 5 मार्च को श्याम बाबा का विराट दरबार सजेगा। जहां देश के ख्यातनाम गायक कलाकार खाटू नरेश की आराधना में भजन प्रस्तुति देंगे। श्री खाटू श्याम मित्र मंडल द्वारा मनाए जाने वाले रंग रंगीले फाग महोत्सव का नीमच ही नहीं पूरे अंचल के श्रद्धालुओं को इंतजार रहता है, लेकिन अब श्रद्धालु और प्रभु मिलन का इंतजार खत्म होने को है। श्री श्याम मित्र मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 6 माह से आयोजन की तैयारियों में श्री खाटू श्याम मित्र मंडल नीमच जुटा है। 27 वें रंग रंगीले फाग महोत्सव के अंतर्गत 3 मार्च को दोपहर 3.15 बजे घंटाघर के पास नृसिंह मंदिर से श्याम बाबा की भव्य शोभायात्रा आरंभ होगी। शोभायात्रा में दिल्ली, पंजाब और राजस्थान के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंंगे। शोभायात्रा का आकर्षण शिव तांडव नृत्य दिल्ली, बाहुबली हनुमान दिल्ली, पंजाब की ढोल पार्ट, श्री राधाकृष्ण रास दिल्ली, झांझ नगाड़ा पार्ट, राजस्थानी लोक नृत्य व नासिक की ढोल पार्ट आदि कलाकार प्रस्तुति देंगे। खाटू नरेश के दरबार में प्रस्तुति देंगे लखबीरसिंह लख्खा शोभायात्रा के बाद 5 मार्च को शहर के दशहरा मैदान में शाम 7.15 बजे खाटू नरेश का भव्य दरबार सजाया जाएगा और बाबा का अलौकिक श्रंृगार किया जाएगा। साथ ही छप्पन भोग और अखंड ज्योत का भी आयोजन होगा। इस दौरान भजन संध्या के रूप में बाबा खाटू श्याम की आराधना की जाएगी और प्रख्यात भजन गायक लखबीरसिंह लख्खा मुंबई, सुश्री रितु पंचाल दिल्ली व सुभांगी सोनी उड़ीसा बाबा के दरबार में श्याम भजनों की प्रस्तुति देंगे।
Share On Social Media