रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

वार्षिक उत्सव में झूमे छात्र-छात्राएं, नन्हे- मुन्नों बच्चो ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां, वी एस एस स्कूल भादवामाता का वार्षिक उत्सव संम्पन्न।

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच। विवेकानंद शिक्षण संस्था भादवामाता विद्यालय में सोमवार शाम वार्षिकोत्सव मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिक्षकों और मेहमानों का दिल जीत लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सोनिया पंवार ने कहा कि वार्षिक उत्सव के आयोजन का मकसद बच्चों को शिक्षा के साथ ही कला और संस्कृति से जोड़ना भी है। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर लाने में मददगार साबित होते हैं। रंगबिरंगे परिधानों में सजेधजे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बारी-बारी से एकल व समूह नृत्यों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया। विद्यालय के वार्षिक उत्सव में स्कूल के कई बच्चों ने भाग लिया। वीएसएस स्कूल के वार्षिक उत्सव बीती रात धूमधाम से मनाया गया। पंचायत के सामने मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ शाम सात बजे से हुआ। इस कार्यक्रम में बच्चो ने मोबाइल फोन में उलझे लोगो को नृत्य के द्वारा बताया कि मोबाइल फोन का यूज़ वाहन चलाते समय नही करे। ओर वही कार्यक्रम के अंत मे प्रधानाध्यापक सोनिया पंवार ने आभार प्रकट किया।
Share On Social Media