रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

हनुमान चालीसा पाठ का लिया संकल्प धूमधाम से निकली धर्म ध्वजाएं

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच। पूर्णाहुति, 31वे आयोजन की पूर्व तैयारी में मंगलवार शाम ग्राम चलदु स्थित श्री चिंताहरण बालाजी मंदिर पर भक्तिमय हनुमान चालीसा का सात बार संगीतमय पाठ हुआ जिसमे बड़ी संख्या में सम्मिलित मातृशक्ति,बच्चे एवम सर्व समाज जन बालाजी की भक्ति झूम उठे। सर्व समाज को साथ लेकर 31सुंदरकांड आयोजन को संकल्पित पंडित शैलेष –प्रमिला जोशी द्वारा हनुमान चालीसा में सम्मिलित सैंकड़ों बालाजी भक्तों को प्रतिदिन हनुमान चालीसा पाठ का संकल्प दिलाया गया साथ ही मई 2023 में आयोजित 31वे आयोजन (पूर्णाहुति) में धर्म ध्वजा लेकर सम्मिलित होने का आग्रह किया गया। चिंता हरण बालाजी मंदिर पर आयोजित इस अनूठे व दिव्य आयोजन में बरखेड़ा सोंधिया ,अरनिया बोराना,मात्याखेडी,एवम चलदु सहित सात बालाजी मंदिरों की धर्म ध्वजाएं चलदु नगर में धूमधाम से भ्रमण करती हुई बालाजी मंदिर पर पहुंची जिनका विधिविधान से पूजन किया गया।इस धर्म ध्वजा यात्रा में सम्मिलित बालाजी भक्त नाचते गाते उत्साहपूर्वक चिंताहरण बालाजी मंदिर पहुंचे। हनुमान चालीसा पाठ के पश्चात श्री बालाजी महाराज व भारत माता की महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
Share On Social Media