रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

नीमच में अचानक कैसे हुई 100 भेड़ों की मौत, तहसीलदार थाना प्रभारी मौके पर आगे की जांच जारी

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र के जंगलों में भेड़ों की अचानक मौत हो गई, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे कर मामले की जांच शुरू की। मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के पाली जिले के रेवाड़ी भाई ग्राम हरवार स्थित जंगलों में रूके थे। जब सुबह उन्होंने देखा तो उनकी कई भेड़ों की मौत हो गई, फिर उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। घटना के संबंध में जीरन थाना प्रभारी केएल दांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ग्राम हरवार स्थित जंगलों में भेड़ों के एक साथ अचानक मौत होने की सूचना मिली। जिस पर तहसीलदार सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फिर वेटेनिटी डाॅक्टर को भी सूचना दी गई। टीआई दांगी ने बताया कि, करीब 100 भेड़ों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं इनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, तो मृत भेड़ों का पीएम कराया जाएगा। साथ ही रेवाड़ी भाईयों के रहने और खाने की व्यवस्था भी की जा रही है।
Share On Social Media