रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

प्रशासनिक अमला पहुंचा प्रातः 5:00 बजे बालकिशन धाकड़ के खेत पर और हटाया अतिक्रमण,,खेत में प्रशासन ने लगाया अपना सूचना बोर्ड

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

सिंगोली(मुकेश माहेश्वरी),, जिला प्रशासन आज पूरे दलबल को लेकर अपनी तैयारियो के साथ प्रातः 5:00 बजे ग्राम कवाई स्थित बालकृष्ण धाकड़ के खेत पहुंचे और 4 जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाने के लिए उसके खेत में 8 हेक्टेयर में खड़ी चने और जोकी फसल को भी जेसीबी मशीन से हकवा दिया गया हैसाथ ही खेत के चारो तरफ बनी पत्थर की बाउंड्री वॉल को गिरा दिया गया हे एवम जमीन पर विद्युत ग्रिड के लिए आरक्षित भूमि का बोर्ड प्रशासन ने लगा दिया है कार्यवाही के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक एस एस कनेश , जावद एसडीएम शिवानी गर्ग, एसडीओपी रामतिलक मालवीय,तहसीलदार राजेशसोनी,नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी, राजस्व गिरदावर सुरेश निर्वाण,पटवारी सुरेंद्र सिंह, मनासा टीआई आर सी दांगी,सिंगोली टी आई कै सी चौहान,रतनगढ़ टी आई शिव यादव सहित नीमच जिले के विभिन्न थानों का बल और राजस्व अमला मौजूद था,,, *विवाद की स्थिति को देखकर पुलिस का जाब्ता तैनात,,,,* इससे पूर्व भी कुछ दिन पहले खेत पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों को बालकृष्ण धाकड़ के परिजन और अन्य किसानों से विवाद की स्थिति पैदा हुई थी और अमले को बिना कार्यवाही के लौटना पड़ा था ,,,शनिवार को किसी भी विवाद की स्थिति से निपटने के लिए जिले से 8o से अधिक पुलिस जवान और विभिन्न थानों के टिआई भी मौजूद थे और शांति पूर्वक सारी कार्यवाही जारी रही है
Share On Social Media