रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

मिस्टर एम.पी. बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप कार्यक्रम अपार दर्शकों की मौजूदगी में संपन्न

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच जिले में मिस्टर एम.पी. बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 48वी सीनियर, 35 वी मास्टर्स, 23 वी दिव्यांग मेंस 3 री वूमेंस राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन 8 जनवरी 2023 को आज शाम 5 बजे नीमच माहेश्वरी भवन से डीजे एवं जो खिलाड़ी चैंपियनशिप में भाग लेने बाहर से आए थे उनको एक साथ एक खुले वाहन पर सवार करवा कर जुलूस का कारवां शुरू हुआ जो वीर पार्क रोड से सीधे अविनाश ग्रुप ऑफ कंपनीज के ऑफिस के यहां पहुंचा वहां बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन नीमच के संरक्षक राकेश अरोरा के अविनाश ग्रुप ऑफिस स्टाफ द्वारा पुष्प वर्षा कर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया संरक्षक राकेश अरोरा द्वारा खिलाड़ियों को माला पहना कर उनकी हौसला अफजाई की गई इस अवसर पर नीमच बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संरक्षक संतोष चोपड़ा नीमच बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिनव राजा चौरसिया, उपाध्यक्ष नकुल सर्राफ एवं समस्त टीम उपस्थित रही उसके पश्चात देशभक्ति की डीजे की धुन पर जुलूस आगे बढ़ा और खुर्शीद टॉकीज चौराहा होते हुए कमल चौक, घंटाघर चौराहा, पुस्तक बाजार होते हुए विजय टॉकीज चौराहे से अपने कार्यक्रम स्थल डॉ राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम लगभग राम 7 बजे पहुंचा उसके पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम बजरंगबली की तस्वीर पर माला पहनाकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के कई जिलों से खिलाड़ी कार्यक्रम में भाग लेने नीमच पहुंचे थे कार्यक्रम मंच स्थल के सामने चयनकर्ता टीम के सदस्य गण बैठे थे जो अपनी अपनी प्रतिभा दिखाने वालों को उनकी कुशलता के अनुरूप प्रथम, द्वितीय, तृतीय मार्क दे रहे थे हर एक प्रतिभागी बारी बारी से आ रहे थे एवं उसके पश्चात उनको प्रथम द्वितीय तृतीय की श्रेणी से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा था कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संरक्षक राकेश अरोरा अविनाश ग्रुप, संरक्षक संतोष चोपड़ा, एवं संरक्षक मॉरिस डिसल्वा के प्रतिनिधि के तौर पुनीत अग्रवाल एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिनव राजा चौरसिया, उपाध्यक्ष नकुल सराफ, कोषा अध्यक्ष अर्जुन पंडित कार्यक्रम में अतिथि गणों मैं ज्ञानोदय इंस्टिट्यूट के अनिल चौरसिया, नीमच कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बृजेश सक्सेना, कृति संस्था के किशोर जेवरिया, डॉ पृथ्वी सिंह वर्मा, किसान नेता उमराव सिंह गुर्जर, सीआरपीएफ के कमांडेंट, नीमच नगर पुलिस अधीक्षक फूलचंद परस्ते, नीमच कैंट टीआई योगेंद्र सिंह सिसोदिया,बघाना टीआई अजय सारवान, अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम लगभग पूरी तरह दर्शकों की अपार भीड़ से भरा हुआ दिखाई दिया कार्यक्रम में वीर दहिया के गाने जानम जानम का थी प्रदर्शन स्वयं वीर दहिया के द्वारा महिला कलाकारा के साथ प्रस्तुति दी गई दूधिया रोशनी के अंदर सुंदर-सुंदर रंगभरी लाइटों के बीच कार्यक्रम बड़ा ऐतिहासिक एवं दर्शकों की तालियों की गूंज से संपूर्ण क्षेत्र गूंज मान हो रहा था इस कार्यक्रम में जीतने वाले प्रतिभागी को 2.21 लाख रुपए केश प्राइज आयोजन कर्ता समिति, एवं सहयोग कर्ता द्वारा दिये गए चैंपियन ऑफ चैंपियन मिस्टर मध्य प्रदेश अरबाज खान नीमच को 31000, बेस्ट पोजर रवि पुष्पेंद्र सांखला नीमच को 21000, बेस्ट मस्क्यूलर मैन सुनील सोलंकी रतलाम को 11,000, बेस्ट इंप्रूव बॉडी शुभम यादव रतलाम को 11000की राशि वेट में प्रथम आने वाले को 5,000रुपए, द्वितीय को 3000, तृतीय को 2000, चतुर्थ को 1000 एवं पांचवे को भी 1000 की राशि से सम्मानित किया गया एवं यह राशि 10 ग्रुपों में वितरित की गई एवं अन्य प्रतिभागियों दिव्यांगों एवं मास्टर एवं महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया इस तरह ऐतिहासिक कार्यक्रम का समापन हुआ एवं चैंपियनशिप समिति द्वारा अंत में नीमच पुलिस प्रशासन की उपस्थित टीम को मोमेंटो दिए गए एवं सहयोग के लिए सभी आम जनमानस कार्यक्रम में उपस्थित मीडिया बंधु एवं जिला पुलिस प्रशासन का आभार समिति के कोषाध्यक्ष अर्जुन पंडित द्वारा माना गया।
Share On Social Media