रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

नीमच की लाल माटी पर साल की पहली संध्या में सजा श्री खाटू श्याम बाबा का दरबार

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच - 1 जनवरी 2023 रविवार को नीमच नगर स्थित लायंस डेन मैं संध्याकालीन 7:00 बजे से श्री श्याम इच्छा तक भव्य भजन संध्या का आयोजन मोरवी नंदन मित्र मंडल, नीमच द्वारा करवाया गया जिसमें विशेष रुप से श्री श्याम बाबा का आलौकिक दरबार, ज्योत दर्शन, इत्र वर्षा पुष्प वर्षा एवं तोरण द्वार द्वारा संध्या स्थल पर आगमन और साथ ही श्याम प्रेमियों की विशाल संख्या भजन स्थल पर देखी गई। भजन संध्या में मुख्य कलाकार के रूप में मंदसौर निवासी श्री अजय जी पाटीदार ने अपने मुखारविंद से भजनों के माध्यम से श्याम प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करते हुए पूरे भजन पांडाल में हर्ष का माहौल बांध दिया था, एम.पी. के कन्हैया मित्तल के नाम से पहचाने जाने वाले श्री अजय जी पाटीदार के भजनों की गूंज पूरे नीमच पर गूंजी जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री श्याम दरबार में आकर भजनों का आनंद लिया। सहायक भजन गायक के रूप में छोटी सादड़ी प्रतापगढ़ जिला से पधारे बाल कलाकार कमलेश भट्ट द्वारा भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्ति पूर्ण वातावरण में साल की पहली शाम को श्री श्याम की ओर समर्पित किया। मोरवी नंदन मित्र मंडल नीमच द्वारा यह पहली भजन संध्या का आयोजन कराया गया जिसकी समूचे अंचल में सराहना की गई। मोरवी नंदन मित्र मंडल नीमच का गठन कुछ हीं दिवस पूर्व किया गया और केवल 7 सदस्यों द्वारा इस गठन को शुरुआती रूप देकर साल की पहली शाम बाबा श्याम के नाम से भजन संध्या का आयोजन कराया गया। भजन स्थल पर मंडल से डॉक्टर दिनेश पाटीदार, श्री हेमंत शर्मा, श्री वैभव वर्मा, श्री सुजीत यादव, श्री भवानी शंकर, श्री राकेश गोराना एवं श्री अभिषेक चौरसिया उपस्थित थे। साथ ही लगभग 1000 श्रद्धालुओं ने भजन संध्या का आनंद प्राप्त किया। भजन संध्या का लाइव प्रसारण नीमच भजन गायक यूट्यूब लाइव चैनल द्वारा किया गया जिसमें भजन संध्या दौरान लगभग 2,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं द्वारा लाइव प्रसारण को देखा गया।
Share On Social Media