रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

स्वच्छता एवं पर्यावरण मित्र संस्था ने चलाया जागरूकता अभियान। कोरोना वायरस को हराना है तो चेहरे पर मास्क लगाना है,

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच / कोरोना वायरस संक्रमण की शुरुआत चीन के वुहान शहर से वर्ष 2019 -20 में शुरूआत हुई थी जिसने दुनिया भर में मोत के तांडव से लाखों लोगों को अपना शिकार बनाया, संक्रमण की प्रथम एवं द्वितीय लहर का सबक लेते हुए हम सभी को तीसरी लहर की दस्तक जो हमारे देश के गुजरात, उड़ीसा एवं दिल्ली में हों चुकी है,का सामना चेहरे पर मास्क लगाना है दो गज की दूरी अपनाना हैं, बिना मास्क लगाएं घर से बाहर न निकलना है, पुर्व की भांति साबुन से हाथ धोना है, की प्रक्रिया को अपनाना होगा,स्वच्छता विकास अभियान संस्था एवं संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच द्वारा शनिवार दिनांक 24 दिसंबर को प्रातः 9 बजे फुव्वारा चोक स्थित सुभाष वाटिका से वाहन रैली निकाल कर शहरवासियों एवं आमजनों को शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया वाहन रैली फुव्वारा चोक से कमल चोक भारत माता चोराहा होते हुए विजय टाकीज चोराहा स्थित शहीद पार्क पर समापन हुई, इस अवसर पर संस्था संयोजक डॉ हरनारायण गुप्ता, संरक्षक नवीन अग्रवाल, स़ंकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के अध्यक्ष किशोर बागड़ी , सचिव डॉ राकेश वर्मा ने शहरवासियों को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु समझाइश दी गई एवं सभी व्यवसायियों से पुर्व की भांति संक्रमण से बचाव हेतु शासन प्रशासन के नियमों का पालन कर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु सहयोग करने का अनुरोध किया है, आयोजित जागरूकता अभियान में संस्था के डा हरनारायण गुप्ता, नवीन अग्रवाल, किशोर बागड़ी, रमेश मोरे, डॉ राकेश वर्मा, दुलीचंद कनेरिया, राजकुमार सिन्हा,कमल बंटी सोनी,हरी धाकड़, स्वास्थ कर्मचारी सु श्री वंदना सुथार, आदि ने सहभागिता निभाई उक्त जानकारी संस्था के दुलीचंद कनेरिया ने दी,।
Share On Social Media