रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

नीलकंठ हॉस्पिटल उदयपुर का जागरूकता कैंप संपन्न

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच - विगत दिवस शनिवार 17 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक मैत्री मेडिकल सेंटर 15 जैन मंदिर के सामने व दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक नीमच में संजीवनी नर्सिंग होम पर नीलकंठ की स्पेस्लिस्ट टीम से मरीजों ने परामर्श लिया नीलकंठ फर्टिलिटी की स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने बताया की नीलकंठ फर्टिलिटी हॉस्पिटल समय-समय पर जागरूकता के उद्देश्य से कैंप का आयोजन लगभग 13 वर्षों से करता हुआ आ रहा है जो दंपति अपनी संतान सुख से वंचित हैं उनके लिए समय-समय पर कैंप आयोजित किया जाता है। हम नैतिक व्यवहार और नैदानिक अभ्यास के उच्चतम मानकों को लागू करते हैं हमारे संस्थान की क्लोज्ड मॉड्यूलर वर्किंग लैब अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाई गई है। इस लैब में टेस्ट ट्यूब बेबी पद्धति द्वारा सफलता की दर अन्य लैब की तुलना में काफी अधिक रहती है इसमें तैयार किये गए भ्रूण को वही वातावरण उपलब्ध होता है जो कि पूर्णतया उसके विकास के लिए अनुकूल होता है। क्लोज्ड मॉड्यूलर वर्किंग लैब की मदद से प्रथम चक्र में गर्भधारण करने की संभावना रहती है। हमारे संस्थान की सफलता दर अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के समान है। जिसके फलस्वरूप यहां पर अन्य देशों से कई निसंतान दंपत्ति इलाज के द्वारा लाभान्वित हो चुके हैं
Share On Social Media