रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

अवैध हथियार के साथ 4 यूवक गिरफ्तार, एसपी ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-11--0001

नीमच। एसपी सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन चलाए जा रहे अवैध हथियार की धरपकड़ अभियान में, एएसपी सुन्दर सिंह कनेश एवं सीएसपी फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन में अवैध हथियारों की धरपकड हेतु टीम गठित की गयी और केंट थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। जिसे लेकर कंट्रोल रूम पर शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान एसपी सूरज कुमार वर्मा ने पूरे मामले का खुलासा मीडिया के सामने किया। जानकारी के अनुसार गुरूवार को केंट पुलिस को मुखबीर की सुचना मिली कि, जावद फंटे पर दानिश पठान नि. नीमच का एक पिस्टल लेकर खड़ा है, तथा किसी को देने वाला है। सुचना पर पुलिस टीम जावद फंटे पहुंची, तो एक व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा, और तलाशी लेने पर उसके पास एक देशी पिस्टल व एक जिंदा राउण्ड मिला। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि, उसे मनोज उर्फ गोतम ने दो पिस्टल व एक राउण्ड दिया था। जिस पर टीम ने मनोज उर्फ गौतम की तलाश कर उसे धरा, फिर उसके बताया कि, उसे आयुष उर्फ आसु ने तीन पिस्टल व दो राउण्ड दिये थे। फिर आयुष को पकड़ा, तो उसने बताया कि, वह और सुर्योदय उर्फ गोलु दोनो ग्राम सिगनुर जिला खरगोन से पिस्टल लेकर आते थे। जिन्हें नीमच व आसपास विक्रय करते थे। सुर्योदय के पास भी एक देशी पिस्टल मिली। प्रेसवार्ता में बताया कि, आरोपी पिस्टल बेचने के लिए सोशल मिडिया के अलग-अलग प्लेटफार्मो के माध्यम से ग्राहक बनाते थे तथा पिस्टलो के फोटोग्राफ भी भेजते थे। सायबर सेल की मदद से सोशन मिडिया पर भेजे गये संदेशों की जानकारी प्राप्त की जा रही है। वहीं दानिश ने अभी कुछ दिन पूर्व ही एक व्यक्ति को पिस्टल बेची थी। जिसे निम्बाहेडा थाना में पकड़ी गयी। उस प्रकरण में भी दानिश वांटेड चल रहा है। इस तरह कुल 5 पिस्टल व 4 जिंदा राउण्ड आरोपियों से जप्त किये जाकर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। और मामले की जांच शुरू की गई। कार्यवाही में यह गिरफ्तार- उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी दानिश उर्फ अल्ताफ पिता अफसर पठान (22) निवासी अंबेडकर कालोनी, मनोज उर्फ गौतम पिता सतीश प्रजापत (19) निवासी माधवगंज थाना नीमच सिटी, आयुश उर्फ आसु पिता अविनाश चावड़ा (25) निवासी सरदार मोहल्ला नीमच सिटी और सुर्योदय पिता अजय चौहान (28) निवासी सरदार मोहल्ला नीमच सिटी को गिरफ्तार किया है। कार्यवाही में इनकी भूमिका- उक्त कार्रवाई में नीमच केंट थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसौदिया व टीम उनि. शिशुपाल सिंह गौर, सउनि. कैलाश कुमरे, प्रआर आदित्य गौड़, राजेश शर्मा, आरक्षक लक्की शुक्ला, राजेश चौधरी, राजेश भाटी, कुशलपाल और गणेश मालेचा का योगदान सराहनीय रहा।
Share On Social Media